दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के चलते सुबह के समय धुंध की चादर नजर आ रही है. यहां फिलहाल ठंड शुरू होने के लिए कुछ दिनों का और इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, छठ के बाद से बिहार और पूर्वी यूपी में ठंड ने दस्तक दे दी है. बीते दिन कुछ इलाकों में कोहरा भी देखने को मिला है. आने वाले दिनों में इन दोनों राज्यों का मौसम बदलने वाला है. वहीं. राजस्थान में आने वाले दिनों में बारिश के आसार हैं. जिससे ठंड भी बढ़ेगी. इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश के अलर्ट जारी हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आज मौसम का हाल.
दिल्ली में प्रदूषण के चलते सुबह के समय धुंध छा रही है. नवंबर आने के बावजूद अभी दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक नहीं दी है. हालांकि सुबह-शाम का मौसम जरूर थोड़ा ठंडा होने लगा है, लेकिन दिन में गर्मी बरकरार है. आज यानी शनिवार के मौसम की बात करें तो दिल्ली में आज भी आसमान स्मॉग से घिरा रहेगा, लेकिन रात तक धुंध छट जाने से मौसम साफ हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वहीं ठंड की बात करें तो मौसम विभाग ने 15 नवंबर के बाद ही राजधानी के तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें:- Delhi: कभी ज्यादा पराली जलने पर कम पॉल्यूशन, कभी कम घटनाओं से भी ज्यादा प्रदूषण, जानिए क्यों होता है ऐसा
आज भी दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की संभावना है, जिसको लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा दक्षिणी केरल के कई हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है. वहीं, आईएमडी ने तेज हवाओं और खराब मौसम को देखते हुए मछुआरों को केरल-लक्षद्वीप तट पर मछली पकड़ने के लिए समुद्र में नहीं जाने का सुझाव दिया है.
झारखंड में आने वाले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. आईएमडी के अनुसार शनिवार को भी सुबह कोहरा या धुंध देखने को मिलेगी, जबकि दिन में आंशिक बादल छाए रहने के साथ मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में भी मौसम तेजी से बदल रहा है. इन राज्यों के कई हिस्सों में सुबह-सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है, जिससे कुछ जगहों पर विजिबिलिटी थोड़ी कम होने लगी है. हालांकि अभी गाड़ी चलाने वालों को कुछ खास परेशानी नहीं हो रही है. वहीं कोहरा पड़ने से हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में सुबह शाम की ठंड पूरे दिन में तब्दील हो जाएगी.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today