बिहार में मॉनसून का दूसरा महीना जुलाई अब खत्म होने के कगार पर है, लेकिन राजधानी पटना समेत प्रदेश में मॉनसून की बेरुखी से किसान सहित आमजन काफी परेशान हैं. सावन और बारिश का एक गहरा नाता है. सावन के महीने में बदरा की नाराजगी से खेतों में दरार और सड़कों पर धूल उड़ रही है. वहीं बारिश के इंतजार में नजरे गड़ाए हुए राज्य के किसानों के लिए मौसम विभाग से एक राहत की खबर आयी है. मौसम विभाग के अनुसार 29 से 31 जुलाई के बीच अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. वहीं राज्य में अब तक सामान्य रूप से 462.9 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी. लेकिन अभी करीब-करीब 243 मिली मीटर बारिश ही हो पाई है.
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के कृषि मौसम के तकनीकी पदाधिकारी डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि जलवायु परिवर्तन का सीधा असर इस बार के मानसून पर देखने को मिल रहा है. मौसम की चहलक़दमी को देखते हुए जुलाई महीने के अंत तक सामान्य बारिश होने की संभावना है.वहीं अगस्त महीने में अच्छी बारिश होने का अनुमान है.
केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह कहते हैं कि पिछले कुछ सालों में जलवायु परिवर्तन का असर देखने को मिल रहा है. लेकिन इस साल इसका प्रभाव बहुत ज्यादा है. इसका असर ये देखने को मिल रहा है कि पहले मानसून के चारों महीना में बारिश सामान्य हुआ करती थी. लेकिन अब बारिश अनियमित तरीके हो रही है. किसी महीने में बारिश नहीं हो रही हैतो किसी महीने में पूरी मानसून की बारिश हो जा रही है. आगे वह कहते हैं कि मानसून का महीना जून से लेकर सितंबर तक माना जाता है. इस दौरान करीब 1000 से 1100 एमएम बारिश होनी चाहिए. लेकिन दो महीना बीत जाने के बाद भी एक चौथाई भी बारिश नहीं हो पाई है. जो मानसून के अंत में जाकर पूरी हो सकती है. नहीं तो अन्य महीनों में पूरी होगी.
कृषि मौसम वैज्ञानिक सिंह बताते हैं कि जुलाई के अंतिम तीन दिनों में महीने के शुरुआती सप्ताह के दौरान हुई बारिश जैसी संभावना देखी जा रही है. लेकिन बहुत अच्छी बारिश होने की संभावना बहुत कम है. वहीं अगस्त महीने में अच्छी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 30 जुलाई को तराई जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की से थोड़ी ज्यादा बारिश हो सकती है. राज्य में बारिश की बेहतर संभावना को नहीं देखते हुए किसान भाई निचली जमीन में पानी की उपलब्धता के अनुसार धान की रोपनी करें. वहीं ऊचास जमीन पर खरीफ मूंग और उरद की बुआई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कैसे कराएं Fasal Bima, अंतिम तारीख और प्रीमियम दर क्या है...इन पांच सवाल-जवाब में समझें
मौसम विभाग की मानें तो शनिवार से राज्य में मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है. वहीं इस समय अवधि में रोहतास,किशनगंज, कैमूर,गया,जिले अच्छी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है.राजधानी समेत अन्य जिलों के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा,मेघ गर्जन,वज्रपात की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today