Monsoon Update: जयपुर की 250 साल पुरानी परंपरा,हवा की दिशा से लगाते हैं मॉनसून का अनुमान

Monsoon Update: जयपुर की 250 साल पुरानी परंपरा,हवा की दिशा से लगाते हैं मॉनसून का अनुमान

यह 250 साल पुराना टेस्ट है. सोमवार को कई ज्योतिषाचार्यों ने हवा के वेग और दिशा से मॉनसून के बारे में अनुमान लगाया. इसके अनुसार इस साल प्रदेश में अच्छी बारिश होगी.

Advertisement
Monsoon Update: जयपुर की 250 साल पुरानी परंपरा,हवा की दिशा से लगाते हैं मॉनसून का अनुमानजयपुर के जंतर-मंतर पर 250 साल पुरानी परंपरा के अनुसार बारिश का अनुमान लगाया जाता है. फोटो- Madhav Sharma

मॉनसून को लेकर हमारे देश की एक पारंपरिक समझ रही है. मौसम विभाग के अलावा हर राज्य में लोग अपने पारंपरिक सहज ज्ञान के आधार पर मॉनसून का अंदाजा लगाते हैं. ऐसी ही एक परंपरा जयपुर में भी है. यह  मॉनसून के बारे में यह 250 साल पुराना टेस्ट है. सोमवार को कई ज्योतिषाचार्यों ने हवा के वेग और दिशा से मॉनसून के बारे में अनुमान लगाया. इसके अनुसार इस साल प्रदेश में अच्छी बारिश होगी. साथ ही पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश आएगी. बाढ़ भी आ सकती है और बांधों को भी नुकसान पहुंच सकता है. 

जंतर-मंतर पर 250 साल से जारी है परंपरा

बारिश के अनुमान की ये परंपरा जयपुर के जंतर-मंतर पर की जाती है. हर साल आषाढ़ महीने की पूर्णिमा को बारिश का अनुमान लगाया जाता है. इसीलिए सोमवार को पूर्णिमा के दिन सूर्यास्त के बाद शाम 7.21 बजे इस साल का परीक्षण किया गया. इसमें जयपुर शहर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य शामिल होते हैं. इसी परीक्षण के आधार पर यह भविष्यवाणी की गई है कि इस साल अच्छी बारिश होगी. अन्न की कोई कमी नहीं आएगी. 

पंडितों का दावा कि सटीक बैठती है भविष्यवाणी

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि मॉनसून को लेकर यह टेस्ट हर साल लगभग सटीक बैठता है. दरअसल, हवा की स्पीड के आधार पर बारिश की भविष्यवाणी की जाती है. इसीलिए सोमवार को जब झंडा जंतर-मंतर के सम्राट यंत्र पर लगाया गया तो हवा की वजह से यह पश्चिम से पूर्व की तरफ था. इस साल बुध राजा है. गुरु मेघेश हैं और शुक्र मंत्री हैं. इसीलिए अच्छी बारिश का योग बना है. 

ये भी पढ़ें- Monsoon Update: इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतवानी

राजस्थान में है मौसम को लेकर भविष्यवाणी की परंपरा

जयपुर की तरह पूरे राजस्थान में बारिश की अपनी पारंपरिक समझ है. इसीलिए मॉनसून के आने पर समाज का हर वर्ग उत्साहित रहता है और इन भविष्यवाणियों को गंभीरता से लेता है. पश्चिमी राजस्थान के लोकगीतों और कहावतों में मानसून को लेकर कई भविष्यवाणियां हैं. यहां की कहावतों में खासी प्रसिद्ध है कि “आज रे उत्तरीए में हांजी धूंधको रे, बरसे मोंजे जैसोणे रो मेह” लोकगीत गाकर देते हैं. यानी ‘आज उत्तर दिशा में धुंध भरे बादल और घटाएं उमड़ रही हैं. जैसाणे यानी जैसलमेर (मतलब पूरा पश्चिमी राजस्थान) में मेह बरसेगा.’

ये भी पढ़ें- Monsoon Update: मॉनसून ने छह दिन पहले पूरे देश में दी दस्तक, इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

100 तरह के होते हैं बादल

राजस्थानी साहित्यकारों और लोकगायकों के अनुसार राज्य में बादलों के सौ से ज्यादा पर्यायवाची शब्द हैं. ठंडी हवा साथ लाने वाले बादलों को ‘कळायण’, रूई जैसे बादलों को ‘सिखर’, छितराए हुए बादलों को ‘छितरी’, अकेला छोटा बादल ‘चूंखो’ और ऐसा काला बादल जिसके आगे सफेद पताका दिखे उसे ‘कागोलड़’ कहते हैं.” यह इत्तफाक ही कहा जाएगा कि वर्ल्ड मेटेरेलोजिकल ऑर्गनाईजेशन (WMO) भी कहता है कि आसमान में करीब सौ तरीके के बादल होते हैं. 


 

POST A COMMENT