Monsoon Update: इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

Monsoon Update: इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

Weather Update Today: देशभर में दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून की दस्तक के बाद बारिश का दौर शुरू हो चुका है. वहीं आईएमडी ने अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-

Advertisement
Monsoon Update: इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी कई राज्यों में अगले पांच दिनों में होगी भारी बारिश, सांकेतिक तस्वीर

देशभर में दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून की दस्तक के बाद बारिश का दौर शुरू हो चुका है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है. दरअसल, आईएमडी ने बताया कि बिहार, अरुणाचल प्रदेश और गोवा में आज और कल मध्यम से भारी बारिश होगी. वहीं, असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड और मिजोरम में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी. इसके साथ ही मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन लोगों को फिर भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. ऐसा ही हाल शनिवार तक बना रहेगा. इसके बाद ही तेज बारिश होने पर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं लक्षद्वीप, कोंकण, गोवा, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड में हल्की बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- Paddy Farming: हर नक्षत्र से जुड़ी है खेती की एक कहानी, धान की रोपाई का ये है शुभ कनेक्शन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में पूरे हफ्ते बारिश की संभावना 

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में पूरे हफ्ते बारिश का पूर्वानुमान है. आज न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. जबकि, बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 34 दर्ज किया जा सकता है. बुधवार को भी दिल्ली में मध्यम बारिश होगी. यह सिलसिला शनिवार तक जारी रहेगा. वहीं रविवार को दिल्ली में अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है. 

बिहार के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने मंगलवार को बिहार के नौ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, शिवहर और दरभंगा के लिए भारी बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, सूबे में मॉनसूनी बारिश की सक्रियता अभी दो दिन बनी रहेगी. इस दौरान राज्य भर में पांच जुलाई तक बादलों की गरज और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें- World’s Most Expensive Cow: ये है दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत 35 करोड़ रुपये, जानें खासियत

हरियाणा में 4 जुलाई के बाद कई जिलों में होगी बारिश

चार जुलाई के बाद एक बार फिर हरियाणा के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी से चली मॉनसूनी हवा की सक्रियता से फिलहाल सात जुलाई तक कमोबेश यही स्थिति बनी रहने की संभावना है. वहीं मंगलवार को राज्य में एक-दो जगह छिटपुट बारिश हो सकती है. राज्य में सोमवार को अधिकतम तापमान हिसार में 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान पंचकूला में 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

POST A COMMENT