
मौसम बदल रहा है. मॉनसून भी बदल रहा है. इनके बदलने से आबो-हवा भी बदल रही है. जून महीने में हुई बारिश के आंकड़े यही साबित कर रहे हैं. राजस्थान में जिन जिलों में सबसे कम बारिश होती है, उन्हीं जिलों में जून के महीने में प्रदेश में सबसे अधिक बारिश हुई है. ये आंकड़ें बारिश के बदलते पैटर्न को भी दिखा रहा है.
पश्चिमी राजस्थान के जिन जिलों को सूखा या रेगिस्तानी जिला कहा जाता है, उन्हीं जिलों में मानसून के शुरूआती महीने जून में सबसे अधिक बरसात हुई है.
किसान तक ने जून महीने में हुई बारिश के आंकड़े खंगाले तो चौंकाने वाली स्थिति सामने आई. जोधपुर डिवीजन यानी पश्चिमी राजस्थान में प्रदेश में सबसे कम बारिश होती है. जून महीने में यहां की सामान्य बारिश भी 20-50 एमएम के बीच में है. इनमें सबसे कम जैसलमेर 15.1 एमएम है. इसके बाद बाड़मेर में 22.4 एमएम,जोधपुर 22.8 एमएम, जालोर 27.4, पाली 36.4 और सिरोही 53.3 एमएम बारिश होती है.
पूरे जोधपुर डिवीजन में जून में औसत बारिश 29.6 एमएम है. पिछले साल यानी 2022 में इसी दौरान 48 फीसदी कम यानी 15.4 एमएम बारिश ही हुई थी. लेकिन इस साल जून में बरसात के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं.
किसान तक ने राजस्थान के जल संसाधन विभाग के आंकड़ो का अध्ययन किया. सामने आया कि जोधपुर डिवीजन के जालोर जिले में जून में होने वाली बारिश की तुलना में 1422.6 प्रतिशत अधिक यानी 417.2 एमएम बारिश हुई है. पाली में औसत बारिश से 917 प्रतिशत ज्यादा यानी 370 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसके बाद बाड़मेर जिले में सामान्य से 914.6 प्रतिशत अधिक यानी 227.3 एमएम बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें- Monsoon 2023: इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश, मुंबई अलर्ट पर, जानें देश भर में मॉनसून का पूरा अपडेट
सिरोही में 810 प्रतिशत अधिक यानी 485.3 एमएम बारिश हुई है. सिरोही जिले में ही जून महीने में राजस्थान की सबसे ज्यादा बारिश हुई है. जोधपुर में सामान्य से 378.1 प्रतिशत अधिक 109 एमएम बारिश हुई है. वहीं, जैसलमेर में सामान्य से 70.2 प्रतिशत यानी सिर्फ 4.5 एमएम बारिश हुई है. यहां जून महीने में 15.1 एमएम बारिश होती है.
राजस्थान के पश्चिमी हिस्से रेगिस्तानी जिले हैं. इनमें से जालोर, सिरोही, बाड़मेर का बॉर्डर गुजरात से लगता हुआ है. इसीलिए बीते महीने गुजरात में आए बिपरजॉय तूफान का सबसे ज्यादा असर भी इन्हीं जिलों में देखने को मिला था. बाड़मेर में तो तूफान के कारण बाढ़ के हालात बन गए थे. बिपरजॉय की वजह से सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, पाली जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today