Success Story: पांरपरिक फसलों में कम होते मुनाफे को देखते हुए किसान अब बागवानी की फसलों की खेती की तरफ रूख कर रहे हैं. इसी कड़ी में किसानों ने फूलों की खेती में भी भारी दिलचस्पी दिखानी शुरू की है. फर्रुखाबाद के नगला पंजाबा निवासी किसान हरदेश कुमार बीते 8 वर्षों से फूलों की खेती करके कम समय में ही लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं. जिस प्रकार फूलों की खेती लाभप्रद है. ऐसे समय पर दूसरे किसान भी प्रेरित हो रहे हैं. आज जिले के दूसरे किसान भी अपने खेतों में कुछ हिस्सा फूलों का भी उगा रहे हैं. जिससे हरदेश कुमार अपने गांव में रोल मॉडल बन चुके हैं.
किसान हरदेश कुमार परंपरागत खेती को छोड़कर अब ग्लेडियोलस के फूलों की खेती करके अपनी किस्मत को चमका रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस फूल की डिमांड सबसे ज्यादा शादियों के सीजन में बहुत अधिक बढ़ जाती है. वहीं बुके बनाने में इन फूलों का इस्तेमाल होता है. हरदेश आगे बताते हैं कि कोलकाता से बीज मंगाकर अपने खेतों में फसल शुरू कर दी. धीरे-धीरे दिल्ली और अन्य जगह से इनके पास फूलों के लिए आर्डर आने लगे. जिस प्रकार बिक्री बढ़ी तो इनका फायदा हुआ और अब दिल्ली के आजदपुर मंडी के साथ ही विदेशों से भी इनके पास फूलों के लिए आर्डर आते हैं.
ये भी पढ़ें- CM Yogi बोले : पिछली सरकारों की अनदेखी के कारण कर्ज में डूबे किसान खुदकुशी करने को थे मजबूर
हरदेश ने बताया कि वह इन फूलों की पैकिंग करके सीधे दिल्ली भेज देते हैं. वहां से विदेश में भी इनके फूलों की बिक्री होने लगी है. वहीं इन फूलों की खेती करके लाखों रुपए की आमदनी करने लगे हैं और इससे अच्छा खासा मुनाफा भी हो रहा है. उन्होंने बताया कि फूलों की खेती तीन बीघा भूमि से शुरू की. वहीं 1 बीघा में 30 से 40 हजार रूपए की लागत आती है. जब फूलों की अच्छी बिक्री होती है तो 80 हजार से 1 लाख रुपए का लाभ भी हो जाता है. ये पौधे 60-70 दिनों में तैयार हो जाते हैं.
फूलों की खेती में रोल मॉडल बन चुके हरदेश आने वाले समय में 10 बीघा जमीन में खेती करने की सोच रहे है. जिससे कम लागत में आय बढाई जा सके. उन्होंने बताया कि ग्लेडियोलस की खेती इन रंग-बिरंगे फूलों की खेती कुछ महीनों में ही आपको दूसरी फसल के मुकाबले कई गुना मुनाफा दे सकती है. ग्लेडियोलस के फूलों की मांग देश-विदेश तक होती है, वहीं हम लोग इसे आसानी से अपने आसपास के मार्केट समेत दूसरे राज्यों में बेच देते है. पहले सिर्फ शादियों के सीजन में इसकी मांग रहती थी, लेकिन बुके में लगाने की वजह से साल भर इनकी मांग बनी रहती है. ये कई रंगों का फूल होता है.
ग्लेडियोलस के फूलों का इस्तेमाल कट फ्लॉवर्स, क्यारियों, बॉर्डर, बागों और गमलों की शोभा बढ़ाने के लिए किया जाता है. इस फूल के लिए गर्म जलवायु को सबसे उपयुक्त माना जाता है. इसकी खेती के लिए लगभग 16 से 40 डिग्री सेंटीग्रेड का तापमान अच्छा माना जाता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today