यूपी सरकार ने गुरुवार को गन्ना की सरकारी खरीद के लिए SAP में 20 रुपये प्रति कुंंतल का इजाफा कर दिया है. यूपी कैबिनेट द्वारा इस फैसले काे मंजूरी दिए जाने के बाद सीएम योगी ने शुक्रवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर यूपी के गन्ना किसानों के साथ संवाद करते हुए उन्हें सरकार की Farmers Friendly Policies पर अमल जारी रखने का भरोसा दिलाया. योगी ने कहा कि पहले की सरकारें किसान की अनदेखी करती थीं, इस वजह से Farmers suicide के मामले बढ़ रहे थे. अब सरकार बदलने पर नजरिया बदला है और वही किसान आज प्रदेश के विकास को गति दे रहे हैं. इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए किसानों ने गन्ना के मूल्य में बढ़ोतरी पर सीएम योगी का आभार जताया.
योगी ने यूपी सरकार द्वारा किसानों को कर्ज के जंजाल से बाहर निकालने के लिए लागू की गई Farmers Welfare Schemes को कारगर बताया. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का मकसद किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है. इसके समानांतर यूपी में 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है. इसके इतर वर्ष 2017 से पहले कर्ज में डूबे प्रदेश के किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे. खेती के लिए बिजली, खाद और सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं थी.
ये भी पढ़ें, Sugarcane Price In UP: यूपी के किसानों के लिए बड़ा तोहफा, सरकार ने 20 रुपये तक बढ़ाए गन्ने के रेट
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब हमारी सरकार आई तो गन्ना किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य 315 रुपये प्रति कुंतल दिया जाता था, लेकिन वह पैसा भी उनको नहीं मिल पाता था. इस पर हमने काम शुरू किया और आज 120 चीनी मिलों में 105 चीनी मिलें 10 दिन के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान कर रहीं हैं. गन्ना किसानों का शत प्रतिशत चीनी मिलों से भुगतान सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है.
आज गन्ना किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य 370 रुपये प्रति कुंतल दिया जा रहा है. सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या धाम में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. भगवान की पूजा से पहले अन्नपूर्णा देवता को भोग लगाया जाता है, इसलिए सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले गन्ना किसानों को एसएपी में बढ़ोतरी का उपहार दिया है. सीएम योगी ने किसानों को आश्वस्त किया कि डबल इंजन की सरकार पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ उनके साथ खड़ी है.
योगी ने कहा कि सरकार ने पिछले साल यूपी के आम उत्पादक 4 किसानों को मास्को भेजा था. यहां पर जो आम 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा था, वहीं मास्को के बाजार में पहुंचा तो 800 से लेकर 1000 रुपये प्रति किग्रा की कीमत पर बिका. इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है और वे समृद्ध हो रहे हैं. यह डबल इंजन की सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें, Sugarcane Price In UP: योगी सरकार ने 20 रुपये बढ़ाया गन्ना मूल्य, जानिए क्या बोले किसान नेता राकेश टिकैत?
इस मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने सीएम योगी का गन्ना के एसएपी में 20 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोत्तरी पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार का गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी का फैसला ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश के गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की सौगात देकर यह साबित कर दिया है कि यह सरकार किसान हितों को लेकर किसानों के साथ खड़ी है. योगी सरकार का यह फैसला प्रदेश के सभी किसानों के मान को बढ़ाता है.
संवाद कार्यक्रम में मेरठ के गन्ना किसान ओमवीर चौधरी ने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश को नयी दिशा दी है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी करने से प्रदेश के किसान खुश हैं. उन्होंने बड़े पैमाने पर यूपी पुलिस भर्ती और युवाओं को राेजगार देने पर भी सरकार का शुक्रिया अदा किया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today