इस दिन आ सकती है पीएम किसान की 20वीं किस्त, बिहार दौरे पर जारी करेंगे पीएम मोदी

इस दिन आ सकती है पीएम किसान की 20वीं किस्त, बिहार दौरे पर जारी करेंगे पीएम मोदी

किसानों को उम्मीद थी कि पीएम किसान की 20वीं किस्त जून के महीने तक आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब जुलाई का महीना शुरू हो गया है और किसानों के मन में सवाल है कि पीएम किसान की अगली किस्त कब आएगी?

Advertisement
इस दिन आ सकती है पीएम किसान की 20वीं किस्त, बिहार दौरे पर जारी करेंगे पीएम मोदीजल्द किसानों को मिलेगा पीएम किसान का पैसा

पीएम किसान की 20वीं किस्त के लिए किसानों का इंतजार अब बढ़ता जा रहा है. किसान जून महीने से 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अभी तक किस्त जारी होने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. जिससे किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है.  उम्मीद लगाई जा रही है की 9 जुलाई को जन पीएम मोदी विदेश दौरे से वापस लौटेंगे तब पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं. 

किसानों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार

जानकारों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अगली किस्त जुलाई महीने में ही जारी की जाएगी. पिछली बार 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी. आमतौर पर प्रत्येक किस्त के बीच करीब चार महीने का अंतर होता है. ऐसे में जून महीने में किसानों को उम्मीद थी कि सरकार पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, उम्मीद है कि जुलाई महीने में सरकार इस योजना को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकती है. इसलिए 20वीं किस्त (PM Kisan July Installment Date) कभी भी किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है.

जल्द आ सकती है पीएम किसान की 20वीं किस्त

पीएम नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई के बीच विदेश दौरे पर हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री खुद पीएम किसान योजना (pm kisan ki kist) की किस्त डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में भेजते हैं. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 9 जुलाई के बाद ही किस्त जारी होगी. आपको बता दें कि सरकार पात्र किसानों का डेटा जुटाने और उसे सही करने का काम कर रही है. इसके साथ ही किसानों की किसान आईडी भी बनाई जा रही है. जिसके चलते 20वीं किस्त में देरी हो सकती है. हालांकि ये सिर्फ अनुमान है.

कहां से जारी होगी पीएम किसान की 20वीं किस्त

पीएम किसान की 20वीं किस्त से ज्यादा इस बात की चर्चा है कि पीएम मोदी पीएम किसान की 20वीं किस्त कहां जारी करेंगे. बिहार चुनाव को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी सरकार पीएम किसान की 20वीं किस्त बिहार के मोतिहारी जिले से जारी कर सकती है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. हालांकि बिहार चुनाव के चलते सरकार बिहार से 20वीं किस्त जारी कर सकती है. इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि पीएम किसान की 20वीं किस्त (PM Kisan Yojana 20th Installment date) 18 जुलाई 2025 को जारी हो सकती है.

18 जुलाई को पीएम मोदी जाएंगे मोतीहारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी का दौरा करेंगे. यहां वे गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान वे राज्य के लोगों को कई सौगातें भी देंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त भी जारी की जा सकती है. हालांकि, इसे लेकर अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है.

POST A COMMENT