फसल सुखाने के लिए बनवाएं पक्का थ्रेसिंग फ्लोर, 50 हजार रुपये सब्सिडी देगी ये सरकार

फसल सुखाने के लिए बनवाएं पक्का थ्रेसिंग फ्लोर, 50 हजार रुपये सब्सिडी देगी ये सरकार

अगर आप अपनी फसलों को सुखाने के लिए पक्का थ्रेसिंग फ्लोर बनवाना चाहते हैं तो ये राज्य सरकार बंपर सब्सिडी दे रही है. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Advertisement
फसल सुखाने के लिए बनवाएं पक्का थ्रेसिंग फ्लोर, 50 हजार रुपये सब्सिडी देगी ये सरकारपक्का थ्रेसिंग फ्लोर

किसानों की फसल ही उनकी मेहनत की असली कमाई होती है, जिसके लिए किसान खूब मेहनत करते हैं. लेकिन कई बार किसानों की फसल थ्रेसिंग करने के बाद अच्छी तरह से नहीं सुख पाती जिसकी वजह से उनको नुकसान होता है. किसानों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए बिहार सरकार ने उनके हित में एक योजना चलाई है. इस योजना के तहत बिहार सरकार किसानों को पक्का थ्रेसिंग फ्लोर बनाने पर बंपर सब्सिडी दे रही है.  दरअसल, पक्का थ्रेसिंग फ्लोर बनाने की योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी उपज सुखाने के लिए साफ-सुथरी जगह मुहैया कराना और गुणवत्ता और बाजार मूल्य को बढ़ाना है. इससे सुखाने की प्रक्रिया के दौरान होने वाला नुकसान कम होगा और किसानों को उपज का उचित दाम मिल सके. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किसान इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं और इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख क्या है.

किसानों को इतनी मिलेगी सब्सिडी

पक्का थेसिंग फ्लोर को बनाने के लिए विनिर्देश (Specification) के अनुसार अनुमानित लागत 1,26,200 रुपये है, जो विभिन्न प्रमंडलो और जिलों में अलग-अलग हो सकता है. ऐसे में सरकार  वास्तविक लागत का 50 प्रतिशत यानी अलग-अलग जिले के हिसाब से अधिकतम 50,000 रुपये की सब्सिडी राशि देगी. ये राशि लाभार्थी किसान के बैंक खाते में निर्माण कार्य यानी पक्का थ्रेसिंग फ्लोर पूरी तरह से बन जाने के बाद दिया जाएगा.

किसान ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • इस योजना के लिए पंजीकृत किसान dbtagriculture.bihar.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं.
  • DBT पोर्टल पर (पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण के लिए आवेदन 2025-26) लिंक को Click कर आवेदन किया जा सकेगा.
  • आवेदन में आवश्यक सूचना और मांगे गए सभी कागजात देने होंगे.
  • आवेदन के लिए लाभार्थी किसान के नाम से LPC/जमाबंदी/लगान रसीद होना जरूरी होगा.
  • आवेदन के बाद लाभार्थी किसानों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा.
  • कोटेवार लक्ष्य के अनुरूप प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी.
  • चयन के बाद सत्यापन कराया जाएगा. सत्यापन में अयोग्य पाए जाने के स्थिति में प्रतीक्षा सूची से अगले किसान का चयन किया जाएगा.
  • पंजीकरण से लेकर आवेदन सत्यापन और सब्सिडी मिलने की प्रक्रिया को SMS से जोड़ा गया है जिसकी मदद से आवेदक मिलेगा.

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि

बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की 5 जुलाई से लेकर 5 अगस्त 2025 तक है. वहीं, ऑनलाईन लॉटरी का तारीख 8 अगस्त है. इसके अलावा सत्यापन की तारीख 9 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक है. साथ ही अंतिम चयन और करने की तारीख 22 अगस्त 2025 है. ऐसे में किसानों के पास अब इस योजना का लाभ लेने के लिए 1 महीने का समय है. इन तारीखों को ध्यान में रख कर किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

यहां मिलेगी अधिक जानकारी 

यदि आप भी बिहार के किसान हैं और पक्का थ्रेसिंग फ्लोर के बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक state.bihar.gov.in/prdbihar पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

POST A COMMENT