सरकार, युवाओं काे सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के तमाम अवसर युवाओं को मुहैया करा रही है. ग्रामीण आबादी के शहरों की ओर हो रहे पलायन को रोकने के लिए केंद्रीय कृषि विकास संस्थान की ओर से ग्राम पंचायत स्तर से लेकर विभिन्न स्तरों पर रोजगार के अवसर सृजित किए जाते हैं. इस क्रम में संस्थान द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापन में Last Date of Application 1 अगस्त निर्धारित की गई थी. इसे अब बढ़ा कर 30 अगस्त कर दिया गया है. इससे इच्छुक आवेदकों को आवेदन करने के लिए लगभग एक माह का अतिरिक्त समय मिल जाएगा.
संस्थान की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार यूपी में संस्थागत ग्राम सभाओं के सापेक्ष न्याय पंचायत स्तर पर संचालित किए जा रहे Milk Collection Canters पर केंद्र संचालकों की नियुक्ति की जानी है. इस हेतु गत 13 मार्च को जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक अगस्त निर्धारित की गई थी.
ये भी पढ़ें, Natural Farming : गुजरात की तर्ज पर यूपी में बढ़ेगा प्राकृतिक खेती का दायरा, योगी सरकार का ये है रोडमैप
गौरतलब है कि यह प्रक्रिया हर राज्य में तहसील या परगना स्तर पर संपन्न की जा रही है. यूपी में ग्रामीण स्तर पर प्रचलित हस्तशिल्प या अन्य उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक जिला एक उत्पाद (ODOP) योजना के तहत प्रोत्साहन दिया जा रहा है. इससे ग्रामीण इलाकों में कृषक परिवारों को स्वरोजगार से जोड़ने में खासी मदद मिल रही है.
ये भी पढ़ें, UP Revenue : यूपी में न्यूनतम मंडी शुल्क के बाद भी मंडी परिषद को हो रही भरपूर कमाई, बढ़ रहा राजस्व संग्रह
संस्थान की ओर से बताया गया कि संस्थागत कार्मिक अथवा नियुक्ति नियमों में आच्छादित विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए Online Application Process चल रही है. इसके तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 01 अगस्त से बढ़ा कर अब 30 अगस्त कर दी गई है.
इसके लिए केंद्र संचालकों के पदों पर मनोनयन के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी केंद्रीय कृषि विकास संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट https://www.cagdi.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि गांवों में स्वरोजगार को बढ़ावा देकर ग्रामीण आबादी के पलायन को कम करने के उद्देश्य से यूपी में ग्राम पंचायत स्तर पर दुग्ध संग्रह केंद्रों के लिए केंद्र संचालकों, कृषक सहायकों तथा व्यवसाय प्रतिनिधियों की नियुक्ति करने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today