UP: शिवरात्रि पर इस बार राजभवन में होंगे फूलों से बने शिवलिंग के दर्शन

UP: शिवरात्रि पर इस बार राजभवन में होंगे फूलों से बने शिवलिंग के दर्शन

हर साल की तरह इस साल भी यूपी में लखनऊ स्थित राजभवन में फूल, फल और बागवानी का सालाना जलसा शुक्रवार से शुरू हो जाएगा. राजभवन में आयोजित हो रही '54 वीं प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी' में इस साल फूलों से बने अद्भुत शिवलिंग के दर्शन होंगे. साथ ही किसानों के हुनर का भी दीदार होगा, जो बागवानी में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं.

Advertisement
UP : शिवरात्रि पर इस बार राजभवन में होंगे फूलों से बने शिवलिंग के दर्शनशिवरात्रि के मौके पर यूपी के राजभवन में फूलों से बना शिवलिंग

यूपी के बागवानी मेले में इस बार श‍िवरात्र‍ि का जोर द‍िखाई देने वाला है. असल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पहल पर राजभवन में शुक्रवार से अगले 4 दिन तक बागवानी मेला आयोज‍ित होने जा रहा है, ज‍िसका उद्घाटन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. उद्यान विभाग द्वारा आयोजित इस मेले की अब तक चली आ रही परिपाटी के मुताबिक आगामी 20 फरवरी को राज्यपाल इसका समापन करेंगी. लेक‍िन, इस मेले का आकर्षण श‍िवल‍िंंग होने जा रहा है. उद्यान व‍िभाग ने बागवानी मेले के ल‍िए फूलों का शि‍वल‍िंंग तैयार क‍िया है, जि‍सका ड‍िस्पले बागवानी मेले में क‍िया जाएगा.      

बागवानी के शौकीन लोगों को इस मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है. राजभवन के उद्यान अधिकारी जेआर वर्मा ने बताया कि 18 फरवरी को शिवरात्रि के मद्देनजर इस साल मेले में फूलों से खास तौर पर बनाया गया विशालकाय शिवलिंग आकर्षण का केंद्र होगा.

इसके अलावा फूलों से ही बनाई गई गणेश प्रतिमा, स्वस्तिक और राम दरबार को इस साल के खास आकर्षण के रूप में पेश किया जाएगा. वर्मा ने बताया कि फूलों की इस साज सज्जा के अलावा मशरूम की खेती का एक लाइव डेमो भी देखा जा सकेगा. इससे प्रदेश के बागवानी किसानों को मशरूम की खेती के सफल मॉडल से परिचित कराया जाएगा. 

बुंदेलखंड के सफल मॉडल बनेंगे प्रेरणास्रोत

उद्यान अधिकारी वर्मा ने बताया कि आम तौर पर खेती किसानी को लेकर बुंदेलखंड की नकारात्मक छवि बनी हुई है. इसे तोड़ने के लिए बुंदेलखंड में बागवानी की मदद से खेती को मुनाफे का सौदा, साबित करने वाले सफल किसानों को इस प्रदर्शनी में खास तौर पर बुलाया गया है. इनमें औषधीय पौधों की खेती का बुंदेलखंड में सफल मॉडल बनाने वाले प्रगतिशील किसान पुष्पेन्द्र सिंह को मुख्यमंत्री योगी सम्मानित करेंगे. उन्होंने एफपीओ के माध्यम से झांसी जिले में तुलसी की खेती का 1000 हेक्टेयर में सफल क्लस्टर बनाया है. इसके अलावा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में लगाई गई 'मिलेट्स हट' भी इस मेले में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगी. 

जनता के लिए खुलेंगे राजभवन के दरवाजे

उद्यान विभाग की ओर से बताया गया कि राजभवन के प्रांगण में प्रदेश की सबसे बड़ी फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रवार को दिन में 11 बजे उद्घाटन होने के बाद इसे जनसामान्य के लिए खोल दिया जाएगा. बागवानी के शौकीन लोग 20 फरवरी तक इसमें शिरकत कर सकेंगे. उद्यान विभाग के निदेशक डा आरके तोमर ने बताया कि प्रदर्शनी में इस साल कुल 48 क्लास एवं 628 वर्ग में प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. 

प्रदर्शनी का शेड्यूल

इस साल पहले वर्गों के अन्तर्गत शाकभाजी, फल, मशरूम, फल संरक्षण, शहद एवं पान के पत्तों आदि की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. दूसरे वर्ग में सदाबहार पत्ती फूल. सजावटी, औषधीय पौधे अन्य मौसमी फूलों के गमले, गमलों में लगी शाकभाजी, गमलों के कलात्मक समूह की प्रतियोगिता, पॉलीहाउस में उत्पादित विभिन्न प्रजातियों के पुष्प, गुलाब तथा डहेलिया आदि के कटे पुष्प, औषधीय सकुलेन्ट्स, बोनसाई पौधे, व्यक्तिगत सरकारी क्षेत्रों में बागवानी की फोटोग्राफी आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गयी है.

पूरे प्रदेश से जुटे 2 हजार से ज्यादा प्रतिभागी

डा तोमर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में अब तक कुल 2181 प्रतिभागियों द्वारा 16740 प्रदर्शनों की एंट्री लखनऊ सहित विभिन्न जनपदों से की गयी है. प्रदर्शनी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विजेताओं पुरस्कृत किया जाएगा. इस दौरान गमलों के कलात्मक समूहों का प्रदर्शन एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता विशेष आकर्षण के केंद्र होंगे.

और पढ़ें-

 झांसी 'मिलेट्स हट' की अब यूपी राजभवन में एंट्री, राज्यपाल आनंदी बेन हो चुकी हैं मुरीद

कृषि ड्रोन किसानों के लिए कितना फायदेमंद, देखिए इसके काम करने का पूरा प्रोसेस

POST A COMMENT