अब जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान का मिलेगा मुआवजा, UP के कृषि मंत्री शाही ने कही ये बड़ी बात

अब जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान का मिलेगा मुआवजा, UP के कृषि मंत्री शाही ने कही ये बड़ी बात

Crop Compensation: किसानों को जंगली जानवरों, विशेषकर जंगली सूअर, जंगली हिरण और नील गाय से भारी नुकसान के बाद यह नुकसान फसल बीमा के दायरे में नहीं आने के कारण किसानों को किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल पाती थी.

Advertisement
अब जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान का मिलेगा मुआवजा, UP के कृषि मंत्री शाही ने कही ये बड़ी बातउत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान को बीमे में शामिल करने के केंद्र सरकार के निर्णय पर उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आभार जताया. कृषि मंत्री शाही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत जलभराव और जंगली जानवरों से होने वाले फसल नुकसान का भी मुआवजा मिलेगा. उन्होंने कहा जलभराव और जंगली जानवरों को फसल बीमा में शामिल करने का निर्णय किया है. यह फैसला खासकर उन किसानों के लिए बड़ी राहत है जिनकी फसलें लंबे समय से इन कारणों से प्रभावित होती रही हैं. यह निर्णय खरीफ 2026 से लागू होगा.

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इस तरह किसानों को अब पीएम फसल बीमा के माध्यम से तूफान,

उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आभार जताया.
उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

सूखा, बाढ़, अतिवृष्टि और जंगली पशुओं से नुकसान की क्षतिपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. उत्तर प्रदेश के किसानों की तरफ से इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए केंद्र की मोदी सरकार को बहुत आभार.

किसान 72 घंटे के अंदर मिलेगा क्लेम

दरअसल, किसानों को जंगली जानवरों, विशेषकर जंगली सूअर, जंगली हिरण और नील गाय से भारी नुकसान के बाद यह नुकसान फसल बीमा के दायरे में नहीं आने के कारण किसानों को किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल पाती थी. इस नई व्यवस्था के तहत यदि किसी किसान की फसल को जंगली जानवर नुकसान पहुंचाते हैं, तो किसान 72 घंटे के भीतर फसल बीमा ऐप पर जियो-टैग फोटो के साथ क्लेम दर्ज कर सकेगा. राज्य सरकारें प्रभावित क्षेत्रों की पहचान करेंगी और नुकसान पहुंचाने वाले जानवरों की सूची भी जारी करेंगी.

ये भी पढ़ें-

Aaj Ka Mausam: इन जगहों पर होगी भारी बारिश, कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट, पढ़ें IMD का पूरा अपडेट

Wheat Variety: वैज्ञानिकों का कमाल! खुद खाद बनाने वाला गेहूं तैयार—भारत के किसानों के लिए होगा गेमचेंजर!

POST A COMMENT