आज का मौसमदेश के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में इस हफ्ते मौसम बड़ी करवट लेने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि मलेशिया और स्ट्रेट ऑफ मलक्का (मलक्का जलडमरूमध्य) के पास बना वेल मार्क्ड लो-प्रेशर एरिया तेजी से सक्रिय हो रहा है और अगले 24 घंटे में दक्षिण अंडमान सागर में डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है. इसी दौरान कोमोरिन क्षेत्र और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर भी 25 नवंबर को एक नया लो-प्रेशर बनने की संभावना है. इन दोनो सिस्टम्स के मिलकर मजबूत होने से आने वाले दिनों में कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान-निकोबार में 25 से 29 नवंबर तक भारी बारिश की संभावना है, जबकि 26 से 28 नवंबर के दौरान कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु में 24, 28, 29 और 30 नवंबर को बहुत भारी बारिश का अनुमान है, जबकि 25 से 27 नवंबर तक राज्यभर में भारी वर्षा होने के आसार हैं. केरल और माहे में 26 नवंबर तक, तटीय आंध्र प्रदेश-यनम में 29 और 30 नवंबर को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा कई इलाकों में आंधी-बिजली के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
समुद्र की स्थिति भी अगले कुछ दिनों तक काफी उथल-पुथल भरी रहेगी. दक्षिण और उत्तर अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्व व दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र, तमिलनाडु-श्रीलंका तट और केरल-लक्षद्वीप के आसपास समुद्र 25 से 29 नवंबर के बीच ‘रफ टू वेरी रफ’ स्थिति में रहेगा. इन इलाकों में 35 से 65 किमी प्रति घंटे तक की हवाएं चलने का अनुमान है. मछुआरों को 27 से 30 नवंबर तक अंडमान सागर, बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों और आंध्र-तमिलनाडु तटों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है.
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट जारी है और 24 से 27 नवंबर के दौरान अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री और न्यूनतम 8 से 10 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. कई इलाकों में सुबह के समय उथले से लेकर मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. हवा की रफ्तार सामान्य रहेगी और आसमान साफ रहेगा. 24 नवंबर की सुबह दिल्ली में विजिबिलिटी 800 मीटर तक पहुंच गई थी, जो धीरे-धीरे सुधरी.
इधर, उत्तरी भारत में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया. हरियाणा के हिसार में मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं, उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. ओडिशा, हिमाचल व उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक दर्ज हुई. अब आगामी तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट संभव है.
मौसम विभाग की ओर से किसानों को तमिलनाडु और केरल में खेतों से पानी निकालने, धान, गन्ना, कपास, सब्जियों तथा केले के पौधों को सहारा देने की सलाह दी गई है. अंडमान में कटाई की हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने और भारी बारिश के दौरान दालों की बुवाई रोकने की हिदायत दी गई है. वहीं, पशुपालकों को पशुओं को बारिश के दौरान सुरक्षित रखने और चारा-सामान को सूखे स्थान पर रखने की सलाह दी गई है. मछली पालन करने वालों को तालाबों में अतिरिक्त पानी निकालने और मछलियों के बहने से बचाने के उपाय करने होंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today