उत्तर प्रदेश के किसानों को मिलेंगे 4314.26 करोड़ रुपये केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अन्नदाता किसान की समृद्धि को बढ़ा रही है. योगी सरकार खेत से लेकर किसानों के सम्मान तक निरंतर कार्य कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयम्बटूर से किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त भेजेंगे. इससे उत्तर प्रदेश के 2.15 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे. इनके खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे 4314.26 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे. वहीं यूपी के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की अब तक (20वीं किस्त) 90,354.32 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी जा चुकी है.
उप्र कृषि निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त से उत्तर प्रदेश के 2,15,323 किसान लाभान्वित होंगे. इन किसानों के खाते में 4314.26 करोड़ की धनराशि आएगी. योजना की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित की जाती है. इसमें पात्र किसान परिवार के एक सदस्य को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता वर्ष में तीन किस्त में प्रदान किए जाने की व्यवस्था है.
यूपी के किसानों के खाते में आ चुकी है 90354.32 करोड़ रुपये
उत्तर प्रदेश के किसानों के खाते में 20वीं किस्त तक 90354.32 करोड़ रुपये की धनराशि आ चुकी है.
वर्ष धनराशि
2018-19 2238.92 करोड़
2019-20 11006.87 करोड़
2020-21 14,432.14 करोड़
2021-22 15,775.52 करोड़
2022-23 12,454.32 करोड़
2023-24 13,808.48 करोड़
2024-25 15,594.74 करोड़
2025-26 (अप्रैल-जुलाई) 5043.33 करोड़
कुल- 90,354.32 करोड़ रुपये
योगी सरकार की ओर से स्पष्ट किया जा चुका है कि जिन किसानों ने किसान पहचान पत्र नहीं बनवाए हैं, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. यूपी सरकार की ओर से भी इस संबंध में आदेश जारी हो चुका है. इसके बावजूद अभी तक यूपी में बड़ी संख्या में किसानों ने फार्मर आईडी नहीं बनवाई है.
यूपी सरकार के मुताबिक राज्य में 2,64,21,350 किसानों के पहचान पत्र बनाए जाने हैं. लेकिन अभी तक यह लक्ष्य बहुत ही दूर है. UP Agristak के पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक 1,64,23,607 किसानों ने अब तक फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
1- आधिकारिक पोर्टल खोलें: pmkisan.gov.in
2- होमपेज पर “FARMERS CORNER” में जाएं
3- “Status of Self-Registered Farmer/CSC Farmers” पर क्लिक करें
4- आधार संख्या और कैप्चा भरकर स्टेटस देखें.
ये भी पढ़ें-
लाल आलू करेगा UP के किसानों को मालामाल, जानिए पद्मश्री रामसरन वर्मा से खेती का राज?
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today