PM Kisan: बस कुछ ही घंटों में किसानों के खाते में आएगी 21वीं किस्त, 2,000 पाने के लिए तुरंत करें eKYC

PM Kisan: बस कुछ ही घंटों में किसानों के खाते में आएगी 21वीं किस्त, 2,000 पाने के लिए तुरंत करें eKYC

PM Kisan 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को आएगी. जानिए कैसे किसान eKYC, आधार लिंकिंग और जमीन के रिकॉर्ड अपडेट करके सीधे 2,000 रुपये पा सकते हैं. स्टेप-बाय-स्टेप गाइड और लाभार्थी सूची की जानकारी भी आप यहां आसानी से देखे सकते हैं.

Advertisement
PM Kisan: बस कुछ ही घंटों में किसानों के खाते में आएगी 21वीं किस्त, 2,000 पाने के लिए तुरंत करें eKYCपीएम किसान योजना की 21वीं किस्‍त की तारीख का ऐलान

देश भर के लाखों किसान PM किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतज़ार कर रहे हैं. उनके इंतज़ार को देखते हुए, सरकार ने घोषणा की है कि यह किस्त कल, 19 नवंबर, 2025 को किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. किस्त पाने के लिए, किसानों को अपना eKYC पूरा करना होगा, अपने आधार और बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा, और PM किसान पोर्टल पर अपने ज़मीन के रिकॉर्ड अपडेट करने होंगे. 2,000 रुपये की यह किस्त DBT के ज़रिए किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. यह रकम पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के किसानों के अकाउंट में पहले ही ट्रांसफर की जा चुकी है.

PM Kisan में eKYC क्यों ज़रूरी है?

PM-Kisan योजना में eKYC (Electronic Know Your Customer) इसलिए ज़रूरी की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लाभ सही और पात्र किसानों तक ही पहुंचे. PM Kisan पोर्टल पर भी यह साफ लिखा है कि सभी पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है. अगर आप भी eKYC करवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीकों से eKYC कर सकते हैं:

  • OTP आधारित eKYC
  • बायोमेट्रिक eKYC (CSC सेंटर पर)
  • फेस ऑथेंटिकेशन आधारित eKYC

जिस किसान की eKYC पूरी होगी, उसी के खाते में किस्त भेजी जाएगी.

PM Kisan योजना के लिए पात्रता (Eligibility)

योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो नीचे दिए मानदंडों को पूरा करते हैं:

  • भारतीय नागरिक होना
  • खुद की खेती के लिए होना
  • छोटे या सीमांत किसान होना
  • इनकम टैक्स न जमा करता हो
  • ₹10,000 या अधिक पेंशन न मिलती हो
  • संस्थागत भूमि धारक न हो

21वीं किस्त कब मिलेगी?

सरकारी जानकारी के अनुसार PM Kisan योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को सभी योग्य लाभार्थियों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी. यह किस्त ₹2,000 की होगी.

PM Kisan eKYC ऐसे करें

किसान मोबाइल से बड़ी आसानी से फेस ऑथेंटिकेशन द्वारा eKYC कर सकते हैं:

  • स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर से PM-KISAN मोबाइल ऐप व Aadhaar Face RD ऐप डाउनलोड करें.
  • स्टेप 2: ऐप खोलकर अपने PM-Kisan रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
  • स्टेप 3: “Beneficiary Status” में जाएं.
  • स्टेप 4: यदि eKYC “No” दिखे तो eKYC पर क्लिक करें, आधार नंबर डालें और फेस स्कैन की अनुमति दें.
  • स्टेप 5: सफल फेस स्कैन के बाद eKYC पूरा ही माना जाएगा.

PM Kisan स्टेटस कैसे चेक करें?

स्टेटस चेक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें:

  • आधिकारिक पोर्टल खोलें: pmkisan.gov.in
  • होमपेज पर “FARMERS CORNER” में जाएं
  • “Status of Self-Registered Farmer/CSC Farmers” पर क्लिक करें
  • आधार संख्या और कैप्चा भरकर स्टेटस देखें

PM Kisan में नया पंजीकरण कैसे करें?

अगर आप इस योजना में नए किसान हैं, तो ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें:

  • वेबसाइट खोलें: pmkisan.gov.in
  • होमपेज पर “New Farmer Registration” चुनें
  • आधार नंबर, राज्य और कैप्चा भरें
  • OTP से आधार वेरिफाई करें
  • अपना नाम, बैंक खाता नंबर, IFSC कोड, मोबाइल नंबर और जमीन की जानकारी भरें
  • ज़रूरत पड़ने पर जमीन के कागज़ अपलोड करें
  • फॉर्म सबमिट करें और वेरिफिकेशन का इंतज़ार करें
  • वेरिफिकेशन पूरा होने पर किसान का नाम लाभार्थी सूची (Beneficiary List) में जुड़ जाएगा.

लाभार्थी सूची (Beneficiary List) कैसे देखें?

  • पोर्टल खोलें: pmkisan.gov.in
  • “FARMERS CORNER” में “Beneficiary List” चुनें
  • राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव चुनें
  • “Get Report” पर क्लिक करें

ये भी पढ़ें: 

Agriculture Export 2025: ट्रंप के 'टैरिफ वॉर' की आहट के बीच देश के कृषि निर्यात में शानदार बढ़त
Animal and Chatbot 1962: राजस्थान में पशुओं का डॉक्टर बना चैटबॉट, 6 महीने में हजारों पशुपालकों ने बताई परेशानी 

POST A COMMENT