पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त की तारीख का ऐलानदेश भर के लाखों किसान PM किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतज़ार कर रहे हैं. उनके इंतज़ार को देखते हुए, सरकार ने घोषणा की है कि यह किस्त कल, 19 नवंबर, 2025 को किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. किस्त पाने के लिए, किसानों को अपना eKYC पूरा करना होगा, अपने आधार और बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा, और PM किसान पोर्टल पर अपने ज़मीन के रिकॉर्ड अपडेट करने होंगे. 2,000 रुपये की यह किस्त DBT के ज़रिए किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. यह रकम पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के किसानों के अकाउंट में पहले ही ट्रांसफर की जा चुकी है.
PM-Kisan योजना में eKYC (Electronic Know Your Customer) इसलिए ज़रूरी की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लाभ सही और पात्र किसानों तक ही पहुंचे. PM Kisan पोर्टल पर भी यह साफ लिखा है कि सभी पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है. अगर आप भी eKYC करवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीकों से eKYC कर सकते हैं:
जिस किसान की eKYC पूरी होगी, उसी के खाते में किस्त भेजी जाएगी.
योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो नीचे दिए मानदंडों को पूरा करते हैं:
सरकारी जानकारी के अनुसार PM Kisan योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को सभी योग्य लाभार्थियों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी. यह किस्त ₹2,000 की होगी.
किसान मोबाइल से बड़ी आसानी से फेस ऑथेंटिकेशन द्वारा eKYC कर सकते हैं:
स्टेटस चेक करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें:
अगर आप इस योजना में नए किसान हैं, तो ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें:
ये भी पढ़ें:
Agriculture Export 2025: ट्रंप के 'टैरिफ वॉर' की आहट के बीच देश के कृषि निर्यात में शानदार बढ़त
Animal and Chatbot 1962: राजस्थान में पशुओं का डॉक्टर बना चैटबॉट, 6 महीने में हजारों पशुपालकों ने बताई परेशानी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today