उत्तर प्रदेश में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा प्रेरणा कैंटीन खोली गई है. इन्हें दीदी कैफ़े( Didi Cafe) भी नाम दिया गया है. स्वयं समूह सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ आमदनी बढ़ने से अपने घर परिवार का आर्थिक सामाजिक व शैक्षिक विकास और अधिक बेहतर ढंग से कर सकेंगे. मरीजों सहित तीमारदारों को भी इन दीदी कैफ़े से पोषण युक्त ताजा भोजन व नाश्ता मिल रहा है. महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सवारने वाला यह महत्वपूर्ण कदम है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंशा जाहिर की है कि इन प्रेरणा कैंटिनो में मोटे अनाज के व्यंजन भी बनाए जाएं तो और अधिक बेहतर होगा.
उत्तर प्रदेश में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं. समूह की महिलाओं को गतिविधियों से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रहा है. मिशन निदेशक सी.इंदुमती द्वारा मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रेरणा कैंटीन संचालन हेतु सामुदायिक निवेश निधि ग्राम संगठन आजीविका निधि का उपयोग करवाते हुए कैंटीन हेतु ऐसे स्थान का चुनाव किया जाए जहां पर आवागमन ज्यादा हो. स्वास्थ्य केंद्र के अलावा आम जनमानस द्वारा भी कैंटीन का उपयोग किया जा सके. समूह को भी नियमित और निश्चित लाभ प्राप्त हो.
ये भी पढ़ें :Lauki Ka Mandir: ऐसा मंदिर नहीं सोचा होगा कभी, यहां लौकी है भगवान, देखें Video
सरकार महिलाओं के शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक उन्नयन के लिए विशेष रूप से काम कर रही है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वाद, स्वालंबन और रोजगार से महिलाओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना कारगर बन रही है. प्रेरणा कैंटीन के जरिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के तीमारदारों को पौष्टिक और कम दरों पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. जननी सुरक्षा के तहत गर्भवती को भी पौष्टिक भोजन की व्यवस्था हो रही है.
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक सी.इंदुमती के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अपने देश में पहली बार प्रदेश के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर समूह द्वारा संचालित 832 प्रेरणा कैंटीन की स्थापना करते हुए समूह सदस्यों की जीवन में एक अभूतपूर्व बदलाव का मार्ग प्रशस्त किया है. अस्पताल में भर्ती रोगियों और तीमारदारों को कैंटीन का गरमा गरम भोजन मुहैया कराने का उद्देश्य भी पूरा हो रहा है. वहीं महिलाओं के हाथ का बना खाना जहां मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य दिला रहा है तो वही स्वयं सहायता समूह की यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भरता से भी जोड़ रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today