पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6,000 मिलते हैं. हर 4 महीने में किसानों को 2 हजार रुपये दिए जाते हैं. यह पैसा डीबीटी ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है. इसका लाभ उन किसानों को मिलता है जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत के नागरिक हैं. केंद्र की मोदी सरकार की ओर से अब तक पीएम किसान योजना की 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और अब किसानों को अगली किस्त का इंतजार है. किसानों कि यह राशि खेती-किसानी में होने वाले खर्च को पूरा करने के लिए दिया जाता है. आइए जानते हैं अगली किस्त यानी पीएम किसान कि 20वीं किस्त कब आएगी और किन किसानों को योजना का लाभ मिलेगा और कौन से दस्तावेज जरूरी हैं.
पीएम किसान योजना के नियमों के मुताबिक पहली किस्त फरवरी में किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है. जिसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि खरीफ सीजन की बुवाई तक किसानों के खाते में 20वीं किस्त आ सकती है. हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन पहले भेजी गई रकम के समय को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि 20वीं किस्त जून महीने में किसानों के खाते में आ सकती है. 4 महीने के हिसाब से 20वीं किस्त का समय जून 2025 में होगा. इसका फायदा 9.70 करोड़ किसानों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी कृषि विभाग को भारत में 115 मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद, एक्सपोर्ट को लेकर कही ये बात
जो किसान योजना की 20वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें ईकेवाईसी, भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन, बैंक खाते को आधार से लिंक करना और एनपीसीआई डीबीटी विकल्प चालू करने का काम पूरा कर लेना चाहिए नहीं तो वो इस किस्त के पैसे से वंचित हो सकते हैं. इसके अलावा अगर फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई है जैसे नाम, पता, आधार नंबर या बैंक नंबर आदि तो उसे ठीक कर लें वरना लाभ नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें: फसल बीमा में कंपनियों की 'हरियाली', तीन सालों से बढ़ता जा रहा मुनाफा
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today