Digital Farmer ID: ड‍िज‍िटल क‍िसान आईडी के ल‍िए क‍िन दस्तावेजों की होगी जरूरत, क‍िसानों को क्या होगा फायदा?

Digital Farmer ID: ड‍िज‍िटल क‍िसान आईडी के ल‍िए क‍िन दस्तावेजों की होगी जरूरत, क‍िसानों को क्या होगा फायदा?

सरकार की ओर से किसानों की डिजिटल फार्मर आईडी बनाई जा रही है. अब तक दो करोड़ से अधिक किसानों की आईडी बनाई जा चुकी है. इस खबर में आपको फार्मर आईडी के फायदे और पात्रता के बारे में बताने जा रहे हैं.

Advertisement
ड‍िज‍िटल क‍िसान आईडी के ल‍िए क‍िन दस्तावेजों की होगी जरूरत, क‍िसानों को क्या होगा फायदा? farmer id pic
Story highlights
  • दो करोड़ किसानों की बन गई फार्मर आईडी
  • फार्मर आईडी के लाभ
  • फार्मर आईडी बनवाने की पात्रता

पिछले कुछ सालों से खेती के क्षेत्र में आधुनिक और डिजिटल तकनीक का प्रयोग बढ़ा है. ऐसे में सरकार की ओर से किसानों की फार्मर आईडी बनाने की घोषणा की गई थी जिसके बाद 07 फरवरी 2024 तक देश के देश के दो करोड़ से अधिक (2,05,59,196) किसानों की आईडी बनाई जा चुकी है. सरकार की ओर से 2026-27 तक 11 करोड़ किसानों की डिजिटल फार्मर आईडी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. किसान डेटाबेस देश भर में महिला किसानों के साथ-साथ सभी भूमि धारक किसानों को कवर करेगा. आपको बता दें कि फार्मर आईडी में लैंड रिकॉर्ड की जानकारी भी जोड़ी जाती है. विरासत और भूमि के लेनदेन को शामिल करने के लिए भूमि रिकॉर्ड संबंधित जानकारी राज्य सरकारों द्वारा अपडेट की जाती है. 

फार्मर आईडी के फायदे

फार्मर आईडी बनाने के बाद किसानों को सरकार की ओर से चलाई जाने वाली PMKSNY, फसल बीमा योजाना सहित सभी तरह की योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी. किसानों को सब्सिडी और लोन मिलने में आसानी होगी. किसानों के लैंड रिकॉर्ड की डिटेल डिजिटल रूप में सुरक्षित रहेगी. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बार-बार कराई जाने वाली KYC से भी छुटकारा मिलेगा, जिससे समय और पैसों की भी बचत होगी.

ये भी पढ़ें: Gardening Tips: होम गार्डनिंग करने वाले घर पर उगाएं ये 3 मसाले, आसान तरीका भी समझ लीजिए

योजनाओं के नाम पर हो रही धोखाधड़ी से भी किसान बचे रहेंगे. इन सब के साथ ही योजनाओं का लाभ सही किसान तक सीधे उसके खाते में पहुंचेगा, फर्जी और अपात्र किसानों को छांटना भी आसान होगा. 

किसान आईडी के लिए ये पात्रता जरूरी

डिजिटल फार्मर आईडी के फायदे जानने के बाद किसान ये जरूर जानना चाहेंगे कि इसको बनवाने के लिए क्या पात्रता चाहिए? फार्मर आईडी बनवाने के लिए पात्रता और ड्याक्यूमेंट्स के बारे में जान लेते हैं. 

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदन करने वाले किसान की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक के पास खेती की जमीन होनी जरूरी है 

इन दस्तावेजों का होना जरूरी है

  • आवेदक का आधार कार्ड होना अनिवार्य है
  • आवेदक का खुद का बैंक खाता होना जरूरी है
  • बैंक पासबुक और पैन कार्ड होना चाहिए
  • भूमि के दस्तावेज (खसरा-खतौनी, जमाबंदी आदि)
  • किसान की पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी है
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल होना भी जरूरी है

कैसे करें आवेदन? 

अगर आप भी अपनी डिजिटल फार्मर आईडी बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए जन सेवा केंद्र में आवेदन कर सकते हैं. गांव-गांव में कैंप लगा कर भी आईडी बनाई जा रही है. आप पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं.

 

POST A COMMENT