हरियाणा सरकार किसानों को सब्सिडी पर देगी 100 सुपर सीडर मशीन, यहां जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

हरियाणा सरकार किसानों को सब्सिडी पर देगी 100 सुपर सीडर मशीन, यहां जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

हरियाणा सरकार ने फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत सोनीपत जिला को 100 और सुपर सीडर मशीन सब्सिडी पर देने का फैसला किया है. राज्य सरकार के इस निर्णय से किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन करने में काफी राहत मिलेगी.

Advertisement
हरियाणा सरकार किसानों को सब्सिडी पर देगी 100 सुपर सीडर मशीन, यहां जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ  हरियाणा सरकार किसानों को सब्सिडी पर देगी सुपर सीडर मशीन (फोटो साभार:merikheti)

हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, हरियाणा सरकार ने फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत सोनीपत जिला को 100 और सुपर सीडर मशीन सब्सिडी पर देने का फैसला किया है. राज्य सरकार के इस निर्णय से किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन करने में काफी राहत मिलेगी. वही यह सुपर सीडर मशीन उन किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत 31 अगस्त 2022 तक सरकार के पोर्टल पर सुपर सीडर मशीन के लिए आवेदन किया था. ऐसे में आइये इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं- 

769 किसानों ने सुपर सीडर के लिए किया था आवेदन

सहायक कृषि अभियंता डॉ. नवीन हुड्डा ने बताया कि इस स्कीम के तहत 31 अगस्त 2022 तक सोनीपत जिले के 769 किसानों ने सुपर सीडर मशीन के लिए पोर्टल पर आवेदन किया था, लेकिन उस समय हरियाणा सरकार ने जिले में सब्सिडी पर 100 सुपर सीडर किसानों को देने का लक्ष्य रखा था. जिनका चयन ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से किया गया था  उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले किसान यूनियन ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौपा था कि किसानों को और सुपर सीडर दी जाए. जिसके बाद यह फैसला किया गया है.

ये भी पढ़ेंइथेनॉल से भारत में मक्का की खेती को म‍िलेगा बूस्ट, जान‍ें इसके बारे में सबकुछ

सुपर सीडर मशीन पर सब्सिडी 

सुपर सीडर मशीनें उन किसानों दी जाएंगी, जिनका चयन जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा प्रतीक्षा सूची के आधार पर किया गया था. इन सभी किसानों की सूची सहायक कृषि अभियंता कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गई है और इन किसानों को विभाग की तरफ से सूचित भी कर दिया गया है. 

सुपर सीडर मशीन खरीदने के लिए जरूरी दस्तावेज

सहायक कृषि अभियंता डॉ. नवीन हुड्डा ने बताया कि सभी पात्र किसान अपने जरूरी दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पटवारी रिपोर्ट तहसीलदार मोहर सहित, बैंक पासबुक, स्वयं घोषणा पत्र की कॉपी  सहायक अभियंता कार्यालय में जमा कराकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान 7357606155 और 9053551298 पर कॉल कर सकते हैं.  

सुपर सीडर मशीन क्या है?

सुपर सीडर मशीन से धान की पराली को एक ही बार में जोत कर गेहूं की बुवाई आसानी से की जा सकती है. वही  इस मशीन के इस्तेमाल से धान की कटाई के बाद खेत में फैले हुए पराली को जलाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. इसके अलावा मिट्टी की सेहत भी बेहतर होती है और खाद संबंधी लागत भी कम लगता है. सुपर सीडर का काम विभिन्न प्रकार के बीज जैसे सोयाबीन और गेहूं आदि की बुवाई करना है. इसके अलावा इसका उपयोग कपास, केला, गन्ना और  मक्का आदि की जड़ों और ठूंठ आदि को हटाने के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़ें

POST A COMMENT