Sarkari Yojana: बिहार के किसानों की लगी लॉटरी, अब 75% कम दाम पर मिलेंगे सब्जियों के बीज

Sarkari Yojana: बिहार के किसानों की लगी लॉटरी, अब 75% कम दाम पर मिलेंगे सब्जियों के बीज

Sarkari Yojana: सब्जी को किसान नकदी फसल के तौर पर उगाते है. वहीं सब्जी की खेती करने वाले किसानों को बिहार सरकार 75 प्रतिशत तक सबिसडी दे रही है. किसान इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे लें सकते हैं इस योजना का लाभ.

Advertisement
Sarkari Yojana: बिहार के किसानों की लगी लॉटरी, अब 75% कम दाम पर मिलेंगे सब्जियों के बीजबिहार के किसानों की लगी लॉटरी, अब 75% कम दाम पर मिलेंगे सब्जियों के बीज

वर्तमान समय में किसान अपनी खेती-बाड़ी में परंपरागत खेती को छोड़कर व्यावसायिक फसलों की खेती करने लगे हैं. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है. वहीं किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार किसानों को पारंपरिक फसलों की खेती के अलावा फल, फूल और सब्जियों की खेती के लिए बढ़ावा दे रही है. सब्जी एक नकदी फसल है.

इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों के लिए एक नई स्कीम सब्जी विकास योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत राज्य सरकार की तरफ से महंगी सब्जियों की खेती करने के लिए किसानों को सब्सिडी दी जाएगी. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें.

इन सब्जियों पर मिलेगी सब्सिडी

सब्जी विकास योजना के बारे में बिहार कृषि विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है. कृषि विभाग ने ट्वीट में कहा है कि सब्जी विकास योजना के तहत महंगी सब्जी बिचड़ों के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए पटना, मगध और तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो गई है. सब्जी विकास योजना के तहत जिन महंगी सब्जियों की खेती पर सब्सिडी दी जाएगी, उनमें ब्रोकली, कलर कैप्सिकम (रंगीन शिमला मिर्च), बीज रहित खीरा और बीज रहित बैंगन शामिल है.

किसानों को इतनी मिलेगी सब्सिडी

इस योजना के तहत सरकार की तरफ से अलग-अलग प्रकार की सब्जी की खेती करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी. सरकार सब्जी की खेती के लिए 75 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. उदहारण के तौर पर अगर किसी सब्जी की लागत 10 रुपये है तो इसका 75 फीसदी यानी 7.50  रुपये प्रति बिचड़ा सरकार की तरफ से दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Flaxseed Framing: अलसी की फसल में लगते हैं ये चार रोग, बचाव और रोकथाम के उपाय जानिए

किसान ऐसे करें आवेदन

  • आवेदक निम्न चरण अपना कर horticulture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
  • http://horticulture.bihar.gov.in के लिंक पर योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करें
  • Dashboard पर उपलब्ध सब्जी विकास योजना का आवेदन करें
  • इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
  • विशेष जानकारी के लिए संबंधित जिला के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क किया जा सकता है.

यहां से मिलेगी अधिक जानकारी

यदि आप भी बिहार के किसान हैं और सब्जी की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन जिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

POST A COMMENT