वर्तमान समय में किसान अपनी खेती-बाड़ी में परंपरागत खेती को छोड़कर व्यावसायिक फसलों की खेती करने लगे हैं. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है. वहीं किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार किसानों को पारंपरिक फसलों की खेती के अलावा फल, फूल और सब्जियों की खेती के लिए बढ़ावा दे रही है. सब्जी एक नकदी फसल है.
इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों के लिए एक नई स्कीम सब्जी विकास योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत राज्य सरकार की तरफ से महंगी सब्जियों की खेती करने के लिए किसानों को सब्सिडी दी जाएगी. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें.
सब्जी विकास योजना के बारे में बिहार कृषि विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है. कृषि विभाग ने ट्वीट में कहा है कि सब्जी विकास योजना के तहत महंगी सब्जी बिचड़ों के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए पटना, मगध और तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो गई है. सब्जी विकास योजना के तहत जिन महंगी सब्जियों की खेती पर सब्सिडी दी जाएगी, उनमें ब्रोकली, कलर कैप्सिकम (रंगीन शिमला मिर्च), बीज रहित खीरा और बीज रहित बैंगन शामिल है.
सब्जी विकास योजना (2023-24) अंतर्गत उच्च मूल्य के सब्जी बिचड़ो के वितरण के लिए #पटना, #मगध और #तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू। @KumarSarvjeet6 @SAgarwal_IAS @dralokghosh @abhitwittt @HorticultureBih @IPRD_Bihar pic.twitter.com/hbuAvY9gso
— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) October 11, 2023
इस योजना के तहत सरकार की तरफ से अलग-अलग प्रकार की सब्जी की खेती करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी. सरकार सब्जी की खेती के लिए 75 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. उदहारण के तौर पर अगर किसी सब्जी की लागत 10 रुपये है तो इसका 75 फीसदी यानी 7.50 रुपये प्रति बिचड़ा सरकार की तरफ से दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Flaxseed Framing: अलसी की फसल में लगते हैं ये चार रोग, बचाव और रोकथाम के उपाय जानिए
यदि आप भी बिहार के किसान हैं और सब्जी की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन जिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today