PM मोदी ने जारी की PM Kisan की 18वीं किस्त, 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पहुंचे 2000 रुपये

PM मोदी ने जारी की PM Kisan की 18वीं किस्त, 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पहुंचे 2000 रुपये

खास बात यह है कि केंद्र सरकार ने 18वीं किस्त के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की है. सरकार को उम्मीद है कि इन पैसों से किसानों को रबी फसलों की समय पर बुवाई करने में मदद मिलेगी. साथ ही वे पीएम किसान की राशि से बीज और खाद भी समय रहते खरीद पाएंगे.

Advertisement
PM मोदी ने जारी की PM Kisan की 18वीं किस्त, 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पहुंचे 2000 रुपयेपीएम मोदी ने जारी की पीएम किसान की 18वीं किस्त. (सांकेतिक फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 18वीं किस्त जारी कर दी है. इस बार 9.4 करोड़ से अधिक छोटे और सीमांत किसानों ने 18वीं किस्त का लाभ उठाया है. यानी उनके खातों में 18वीं किस्त के 2000-2000 रुपये की राशि पहुंच गई है. खास बात यह है कि केंद्र सरकार ने 18वीं किस्त के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की है. सरकार को उम्मीद है कि इन पैसों से किसानों को रबी फसलों की समय पर बुवाई करने में मदद मिलेगी. साथ ही वे पीएम किसान की राशि से बीज और खाद भी समय रहते खरीद पाएंगे. इससे उन्हें बेहतर उपज मिलेगी.

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में बंजारा विरासत म्यूजियम के लोकार्पण के बाद पीएम किसान की 18वीं किस्त जारी की है. इस दौरान मंच पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीश व अजित पवार भी उपस्थित रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने कई और कल्यानकारी योजनाओं का भी शुभारंभ किया. वहीं, महाराष्ट्र के करबी 91.5 लाख किसानों ने पीएम किसान का लाभ उठाया है. 

ये भी पढ़ें- उड़द, बाजरा और सोयाबीन सहित इन 8 फसलों की कीमत MSP से भी कम, जानें ताजा मंडी भाव

महाराष्ट्र के 90 लाख किसानों को फायदा

मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र की डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र के किसानों को डबल फायदा पहुंचा रही है. 'नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना' के तहत महाराष्ट्र के 90 लाख से ज्यादा किसानों को करीब 1900 करोड़ रुपए दिए गए हैं.

साल में मिलते हैं 6000 रुपये

दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को साल में 6,000 रुपये दिए जाते हैं. ये राशि 2000-2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में वितरित की जाती है. इससे पहले पीएम मोदी 18 जून को पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी की थी. तब करोड़ों किसानों ने इसका फायदा उठाया था. इस योजना का उद्देश्य किसानों के लिए वित्तीय संकट को कम करना और उनकी आजीविका को बढ़ाना है.

ये भी पढ़ें-  यूपी में चिलचिलाती धूप और उमस से परेशान लोग? आज गर्मी से मिल सकती है राहत, पढ़ें- IMD का लेटेस्ट अपडेट

यहां कर सकते हैं कॉल

अगर आपके खाते में किसी कारण से पीएम किसान योजना की18वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर के पास किसी भी एटीएम में जाकर मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109, 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं. आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल कर सकते हैं. आप लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 23382401 पर भी कॉल करके मदद ले सकते हैं. 


 

POST A COMMENT