scorecardresearch
PM Kisan Scheme में मोबाइल नंबर अपडेट करने का सबसे आसान तरीका, बिना आधार नंबर के भी होगा काम

PM Kisan Scheme में मोबाइल नंबर अपडेट करने का सबसे आसान तरीका, बिना आधार नंबर के भी होगा काम

PM Kisan Scheme में मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए कई किसान काफी परेशान रहते हैं. ऐसे किसानों को आज हम एक आसान तरीका बताएंगे जिससे वे बिना आधार नंबर के भी अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं. इससे उन्हें किस्त लेने में कोई परेशानी नहीं आएगी.

advertisement
कैसे करें मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें मोबाइल नंबर अपडेट

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को कई काम करना बेहद जरूरी होता है. इसमें मोबाइल नंबर अपडेट करना भी एक अहम हिस्सा है. दरअसल, मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए कई किसान काफी परेशान रहते हैं. ऐसे किसानों को आज हम एक आसान तरीका बताएंगे जिससे वे बिना आधार नंबर के भी अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं. आपको बता दें कि लगभग दो महीने बाद यानी अक्टूबर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त आने वाली है. ऐसे में किसान जल्द ही अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर लें.  

ऐसे करें मोबाइल नंबर अपडेट

1. "पीएम किसान सम्मान निधि योजना" की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद FARMERS CORNER सेक्शन में जाएं.
3. इसमें से अपडेट मोबाइल नंबर विकल्प पर क्लिक करें.
4. फिर इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर दोनों में से कोई एक जानकारी दर्ज करें. ध्यान रखें कि अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है, तब भी आप पीएम किसान के रजिस्ट्रेशन नंबर से अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकेंगे. 
5. इसके बाद कैप्चा दर्ज करें और Get OTP पर क्लिक करें.
6. फिर जब OTP आ जाए तो OTP दर्ज करें और Verify OTP पर क्लिक करें.
7. OTP Verify होते ही आपका सफलतापूर्वक पीएम किसान में मोबाइल नंबर अपडेट का आवेदन पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:- यूपी में ITR भरने वाले किसानों को भी मिलेगा PM किसान सम्‍मान निध‍ि का लाभ, जानिए डिटेल्स

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारतीय किसानों के लिए एक लाभकारी योजना है. इस योजना को चलाने का मकसद हर जरूरतमंद और गरीब किसान को आर्थिक लाभ पहुंचाना है, ताकि उसे खेती-किसानी में कोई परेशानी न आए. इसके लिए पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह पैसा हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है. अब तक कुल 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और अब अगली बारी 18वीं किस्त की है.

जानिए कब आएगी 18वीं किस्त?

योजना से जुड़े किसानों को अब 18वीं किस्त का इंतजार है. नियमों के मुताबिक हर किस्त चार महीने के अंतराल पर जारी होती है. जैसे कि 17वीं किस्त जून में जारी हुई थी और इस हिसाब से 18वीं किस्त अक्टूबर महीने में जारी हो सकती है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

किसान यहां दर्ज करें शिकायत

अगर आप भी पीएम किसान योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तो आज ही अपने नजदीकी CSC पर जाएं और CPGRAMS Portal पर शिकायत दर्ज करें. शिकायत दर्ज करने का 50 रुपये शुल्क तय किया गया है. या नहीं तो किसी भी प्रश्न के लिए, 14599 पर कॉल करें या helpdesk@csc.gov.in पर लिखें. इससे आपकी समस्याएं तुरंत हल हो जाएंगी और आपको पीएम किसान का लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा.