कुछ दिन पहले ही केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के संसदीय क्षेत्र बाड़मेर में खरीफ-2021 की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम नहीं मिलने की खबरें आई थीं. साथ ही बहुत से किसानों को बेहद कम बीमा क्लेम मिला था. इन शिकायतों के बाद अब मंत्रालय ने बाड़मेर के किसानों को फसल बीमा का पूरा क्लेम देने की बात कही है. बाड़मेर जिले के किसानों को अब 311 करोड़ के स्थान पर 540 करोड़ रुपए की फसल बीमा दावा राशि का भुगतान किया जाएगा. यह निर्णय 11 जनवरी बुधवार को नई दिल्ली में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया. कृषि भवन में हुई इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर कर रहे थे.
यह बीमा राशि खरीफ-2021 की है जो दो साल से लंबित है. इस बैठक में इन्हीं लंबित भुगतान की राशि को बाड़मेर के किसानों को देने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि पिछले हफ्ते भारत सरकार की पहल पर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ने 311 करोड़ रुपए के आंशिक क्लेम के आंकड़े दिए थे. बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में बीमा कंपनी द्वारा अतिरिक्त 229 करोड़ रुपए का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री के क्षेत्र में भी फसल बीमा कंपनी की मनमानी, किसानों को मिला बहुत कम क्लेम
इस तरह बाड़मेर जिले के पात्र किसानों को कुल 540 करोड़ रुपए का क्लेम भुगतान किया जाएगा. बैठक में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, वित्ती एवं कृषि मंत्रालय के अधिकारी, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और राजस्थान के कृषि आयुक्त मौजूद थे.
बैठक के बाद केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर से सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि भविष्य में फसल बीमा क्लेम को मिलाकर एक सम्पूर्ण राशि किसानों के खाते में भेजे जाएगी. इस संबंध में बीमा कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इससे एक सम्मानजनक राशि किसान के खाते में जाने से उसके स्वाभिमान को भी ठेस नहीं पहुंचेगी.
बैठक में राज्यों से महाराष्ट्र की तरह न्यूनतम बीमा भुगतान राशि निर्धारित करने का भी आग्रह किया गया. साथ ही किसानों की समग्र बीमा भुगतान राशि को एकीकृत करके ही बैंक खाते में भेजने के निर्देश दिए गए.
मामला खरीफ-2021 फसल का है. इस साल किसानों की फसलों का खराबा हुआ था. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ने पिछले हफ्ते ही बीमा क्लेम का भुगतान किया, लेकिन किसानों का कहना है कि उन्हें नुकसान के अनुसार बीमा क्लेम नहीं दिया गया है. इंश्योरेंस कंपनी ने 311 करोड़ रुपए का भुगतान किया था.
बीते दिनों केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर में थे. जिले के किसानों ने खरीफ 2021 के लिए मंत्री से फसल बीमा क्लेम नहीं मिलने की बात कही. इसके बाद कैलाश चौधरी ने बाड़मेर में एक प्रेस कांफ्रेंस भी रखी.
आठ जनवरी को हुई इस प्रेस कांफ्रेस में चौधरी ने कहा, “मैं किसान भाइयों को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि उन्हें क्लेम की उचित राशि प्राप्त होगी. जहां भी कम मात्रा में क्लेम प्राप्त हो रहें हैं, उसके सम्बन्ध में राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. केंद्र सरकार अपने स्तर पर भी इस मामले को दिखवा रही है. किसानों को क्लेम का भुगतान किया जाएगा.”
ये भी पढ़ें- कृषि विभाग और फसल बीमा के अधिकारियों का कारनामा, 145 किसानों के साथ किया फर्जीवाड़ा
यह निर्णय बाड़मेर जिले के किसानों की बड़ी जीत है. जिले के किसान पिछले डेढ़ साल से धरना-प्रदर्शन और ज्ञापनों के माध्यम से खरीफ-2021 के क्लेम पूरे दिलवाने की मांग कर रहे थे. पिछले दिनों जिले के किसानों ने कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के सामने पूरा क्लेम देने की मांग दोहराई. हालांकि बुधवार को हुई बैठक में बीमा क्लेम के भुगतान की कोई तारीख नहीं बताई गई.
ये भी पढ़ें- PMFBY: देर न करें, 31 दिसंबर तक करवा लें रबी सीजन की इन पांच फसलों का बीमा
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति जागरूकता के लिए फसल बीमा पाठशाला आयोजित
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today