पेस्टिसाइड छिड़काव के लिए सब्सिडी दे रही बिहार सरकार, प्रति एकड़ इतने रुपये मिलेंगे

पेस्टिसाइड छिड़काव के लिए सब्सिडी दे रही बिहार सरकार, प्रति एकड़ इतने रुपये मिलेंगे

Sarkari Scheme: बिहार सरकार किसानों की सुविधा के लिए हमेशा कोई ना कोई योजना चलाती रहती है. ऐसे में इस बार सरकार किसानों को फलों पर किटनाशक का छिड़काव करने के लिए बंपर सब्सिडी दे रही है. आइए जानते हैं कैसे उठाएं योजना का लाभ.

Advertisement
पेस्टिसाइड छिड़काव के लिए सब्सिडी दे रही बिहार सरकार, प्रति एकड़ इतने रुपये मिलेंगेपेस्टिसाइड छिड़काव के लिए सब्सिडी

किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए सरकार कई प्रयास करती रहती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार भी किसानों की आर्थिक तरक्की को लेकर कई योजनाएं चला रही है, जिससे किसानों को कम लागत पर अधिक उपज मिल सके. दरअसल, बिहार कृषि विभाग की ओर से इस वित्तीय वर्ष पौधा संरक्षण इकाई द्वारा केला और पपीता की फसलों कीटनाशक के छिड़काव की योजना तैयार की गई है. बगीचों और फसलों में कीट प्रबंधन योजना के तहत सरकार बंपर सब्सिडी दे रही है. सरकार केला, पपीता, आम और लीची पर किसानों को कीटनाशक के छिड़काव करवाने पर सब्सिडी दे रही है. इसमें केला और पपीता में 50 प्रतिशत और आम  और लीची में 75 फीसदी का सब्सिडी दिया जाएगा.

किसानों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन

पौधा संरक्षण विभाग की ओर से बताया गया है कि किसानों को पपीता, केला, आम और लीची में कीटनाशी के छिड़काव करवाने के लिए निर्धारित समय अवधि पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए किसानों को बिहार कृषि विभाग के ऑनलाइन पोर्टल https://horticulture.bihar.gov.in/ पर आवेदन करना होगा. इसके बाद सत्यापन करने के बाद आवेदन को संबंधित सेवा प्रदाता को फॉरवर्ड कर दिया जाएगा, जिससे सेवा प्रदाता किसानों के खेतों पर पहुंचकर संबंधित फसलों में कीटनाशी का छिड़काव निर्धारित समय अवधि पर कर सकें.  

स्प्रे करवाने पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

पपीता फसल के लिए पहले स्प्रे में 43 सौ रुपये प्रति एकड़ की लागत आएगी, जिसमें सब्सिडी दरों पर 25 एकड़ पपीता के फसल के स्प्रे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पपीता फसल के लिए प्रथम स्प्रे में 43 सौ प्रति एकड़ की लागत आएगी. इसमें से 50 फीसदी सब्सिडी यानी 2150 रुपये का भुगतान किसानों को करना होगा. वहीं, आधा पैसा सरकार देगी.  दूसरे स्प्रे में चार हजार की लागत आएगी जिसमें किसानों को दो हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी. बता दें कि ये योजना बिहार के खगड़िया जिले में चलाई जा रही है. खगड़िया जिले के अलग-अलग क्षेत्र के 14 सौ लीची के पौधे में कीटनाशी के छिड़काव को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें पहले किस्त में लीची के पौधे में छिड़काव को लेकर 216 रुपये की लागत आएगी. जबकि 162 रुपये की सब्सिडी किसानों को दी जाएगी यानी किसानों को मात्र 54 रुपये खर्च करने होंगे.

केला के लिए दो सौ एकड़ निर्धारित

खगड़िया जिले के परबता प्रखंड क्षेत्र में सबसे अधिक केले की खेती की जाती है. ऐसे में बताया जा रहा है कि परबत्ता प्रखंड को केला उत्पादन का हब माना जाता है. कृषि विभाग द्वारा जिले में केला के फसल के लिए दो सौ हेक्टेयर में 50 फीसदी सब्सिडी पर कीटनाशक के छिड़काव करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

आम के सात हजार पौधे में छिड़काव

खगड़िया जिले में आम के सात हजार पौधे में अनुदानित दरों पर कीटनाशी के छिड़काव कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बताया जा रहा है कि आम के पौधे में पहला स्प्रे में 76 रुपये प्रति पौधे की लागत आएगी, जिस पर 75 फीसदी यानी 57 रुपये विभाग द्वारा दिया जाएगा. शेष राशि किसानों को भुगतान करना होगा. वहीं, दूसरे स्प्रे में 96 रुपये की लागत आएगी, जिस पर 72 रुपये की सब्सिडी किसानों को मिलेगा.

POST A COMMENT