Pashu Kisan Credit Card:  गाय, भैंस और बकरी पालकों का नया सहारा बनेगा पशु क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड 

Pashu Kisan Credit Card:  गाय, भैंस और बकरी पालकों का नया सहारा बनेगा पशु क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड 

क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड की तर्ज पर हर‍ियाणा में शुरू की गई है पशु क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड योजना. इसके तहत लगभग 60 हजार क‍िसानों को करीब 800 करोड़ रुपये मंजूर क‍िए गए हैं. आप भी ले सकते हैं इस योजना का फायदा. जान‍िए पूरा प्रॉसेस. 

Advertisement
Pashu Kisan Credit Card:  गाय, भैंस और बकरी पालकों का नया सहारा बनेगा पशु क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड गाय, भैंस पालने के ल‍िए म‍िलेगा लोन. (Photo-Kisan Tak)

ज‍िस तरह से आप खेती-क‍िसानी के ल‍िए क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड (KCC) बनवा रहे हैं उसी तरह से पशुपालन के ल‍िए पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (Pashu Kisan Credit Card) बनवा सकते हैं. इससे गाय, भैंस और बकरी पालन आसान हो जाएगा. पशु किसान क्रेडिट कार्डधारक को सालाना 7 प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर बैंक द्वारा कर्ज दिया जाएगा. यदि कार्डधारक अपने लोन की पेमेंट समय पर कर देता है तो उसे केंद्र सरकार तीन परसेंट ब्याज सब्स‍िडी देगी. इस तरह समय पर पैसा जमा करने वाले क‍िसानों को केसीसी की तरह स‍िर्फ 4 प्रतिशत ब्याज देना होगा. ब्याज में छूट अधिकतम 3 लाख रुपये तक के लोन पर उपलब्ध है. 

हरियाणा सरकार अपने पशुपालकों को यह कार्ड उपलब्ध करवा रही है. यह प्रदेश अपनी खेती के साथ-साथ पशुपालन के ल‍िए भी मशहूर है. सूबे में करीब 16 लाख परिवारों के पास 36 लाख दुधारु पशु हैं. राज्य सरकार ने आठ लाख पशुपालकों को इस स्कीम का लाभ देने का फैसला क‍िया है. सूत्रों का कहना है क‍ि 5 लाख से अधिक पशुपालकों ने आवेदन किया है. जिनमें से तीन से अधिक को रिजेक्ट कर दिया गया है. लगभग सवा लाख को मंजूरी मिली है. ज‍िनमें से लगभग 60 हजार लोगों को यह कार्ड जारी कर द‍िया गया है. उनके ल‍िए योजना के तहत लगभग 800 करोड़ रुपये मंजूर क‍िए गए हैं. 

क‍िसे म‍िलेगा फायदा 

  • स्कीम के ल‍िए पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • जिन पशुओं का बीमा है उन्हीं पर लोन मिलेगा.
  • लोन लेने के लिहाज से सिविल ठीक होना चाहिए.
  • हरियाणा का निवासी होना चाहिए. 

कहां होगा आवेदन?

  • नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं. 
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड जरूरी है. 
  • पासपोर्ट साइज भी देनी होगी.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको केवाईसी करवाना पड़ेगा. 
  • फॉर्म सत्यापन के एक महीने के अंदर आपको पशु केडिट कार्ड मिलेगा.

क‍ितना पैसा म‍िलेगा

  • प्रति भैंस के लिए 60,249 रुपए.  
  • प्रति गाय 40,783 रुपए.  
  • भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपये.  
  • मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रुपए का लोन.  

 ब‍िना गारंटी म‍िलेगा 1.60 लाख

पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत भैंस, गाय, बकरी, सूकर, भेड़ एवं मुर्गी के रखरखाव के लिए लोन द‍िया जाता है. ताकि पशुपालन ठीक से हो सके. पशुपालन ठीक से होगा तो क‍िसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. योजना के तहत पशुपालकों को 1.60 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के म‍िलेगा. इसके ऊपर यदि कोई पशुपालक पैसा लेता है तो उसे अपनी जमीन या कोई जमानत देना अनिवार्य होगा. अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह इसका इस्तेमाल भी किसान एटीएम मशीन से राशि निकलवाने या बाजार से खरीददारी करने के लिए कर सकता है.

ये भी पढ़ें:  

POST A COMMENT