Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-Kisan) scheme देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये देती है. यह राशि साल में तीन किस्तों में दी जाती है. हर किस्त 2,000 रुपये की होती है. अभी हाल में 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम से किसानों के नाम 18वीं किस्त जारी की. इसमें 9.5 करोड़ किसानों के खाते में 2,000 रुपये जमा कराए गए. इस तरह प्रधानमंत्री ने कुल 20,000 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से जारी की. इससे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त 18 जून, 2024 को जारी की गई थी. उस वक्त तकरीबन 9.25 करोड़ किसानों के खाते में पैसा जमा कराया गया था.
इस स्कीम के आप लाभार्थी हैं और आपके खाते में पैसे आते रहे हैं, लेकिन इस बार नहीं आए तो आपको PM Kisan List 2024 ऑनलाइन देख लेना चाहिए. इस लिस्ट से आपको पता चल जाएगा कि पीएम किसान की लाभार्थी सूची में आपका नाम है या नहीं. अगर लाभार्थी सूची (बेनेफिशियरी लिस्ट) में नाम नहीं है तो आपको पीएम किसान स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा. इस लिस्ट को देखने के लिए आपको नीचे बताए गए 5 स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
ये भी पढ़ें: Advisory for Farmers: पराली जलाने से फसलों को कैसे होता है नुकसान, पूसा के वैज्ञानिकों ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें: पटियाला के दो किसानों ने अपनाई पराली निपटाने की अनूठी तकनीक, पैदावार में भी हुआ इजाफा
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today