हरियाणा ‘जल अमृत क्रांतिं’ संगोष्ठी, सीएम खट्टर ने राज्य के किसानों के लिए किए कई बड़े ऐलान

हरियाणा ‘जल अमृत क्रांतिं’ संगोष्ठी, सीएम खट्टर ने राज्य के किसानों के लिए किए कई बड़े ऐलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्नेटर ने जल संरक्षण की दिशा में बढ़ते हुए किए कई घोषणाएं. धान की सीधी बिजाई के तहत क्षेत्र में 275 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इसके अधीन 73,000 एकड़ क्षेत्र को बढ़ाकर लगभग 2 लाख एकड़ किया जाएगा.

Advertisement
हरियाणा ‘जल अमृत क्रांतिं’ संगोष्ठी, सीएम खट्टर ने राज्य के किसानों के लिए किए कई बड़े ऐलानसीएम खट्टर ने राज्य के किसानों के लिए किए कई बड़े ऐलान, (twitter)

कृषि के क्षेत्र में लगातार हो रहे जल संकट को देखते हुए हरियाणा सरकार पानी के सदुपयोग और पानी की बचत के लिए कई मोर्चों पर तत्परता से काम कर रही है. इसको लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 27 अप्रैल को पंचकूला में आयोजित अमृत जल क्रांति के अंतर्गत हरियाणा के जल संसाधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित 2 दिवसीय संगोष्ठी में कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने इस संगोष्ठी में बताया कि धान की सीधी बिजाई का क्षेत्र अब 73,000 से बढ़ाकर 2 लाख एकड़ कर दिया जाएगा. इसके अलावा यह भी घोषणा की है कि अगले दो वर्षों में 9500 से अधिक जल स्त्रोतों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इनमें 5308 तालाब, 63 चैक डैम, 81 उथले ट्यूबवेल और 4000 रिचार्ज बोरवेल शामिल हैं. साथ ही प्राकृतिक खेती के लिए 6000 हजार एकड़ से बढ़ाकर 25 हजार करने का लक्ष्य है. इसके अलावा और भी कई घोषणाएं की गई हैं. आइए जानते हैं खट्टर ने किन-किन बातों की घोषणा की है.

जमीन में सुधारीकरण के लिए 1 लाख एकड़ भूमि का लक्ष्य

सरकार ने खारे पानी वाले क्षेत्रों में 1 लाख एकड़ लवणीय भूमि के सुधार का लक्ष्य रखा है. इस कार्य में तेजी लाने के लिए कृषि विभाग केंद्रीय लवणीय मृदा सुधार संस्थान के साथ मिलकर काम करेगा और अगले 3 महीने में कार्य योजना को अंतिम रूप देगा. इसके लिए सरकार मशीनें उपलब्ध कराएंगी. वहीं अगर सब्सिडी की जरूरत पड़ी  तो सरकार इसके लिए सब्सिडी भी देगी.

कृषि के लिए पानी की 50 प्रतिशत मांग को किया जाएगा पूरा

हरियाणा में अगले 2 वर्षों में कृषि के क्षेत्र में पानी की 50 प्रतिशत मांग को एस.टी.पी के ट्रीटेड वेस्ट वाटर द्वारा पूरा किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि एस.टी,पी का 50 प्रतिशत ही पानी इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन इसको 100 प्रतिशत तक लेकर जाना है.

IMT सोहना, खरखौदा और गुरुग्राम में ZLD लागू करने की योजना

सीएम ने कहा कि पानी का बड़ा उपयोग उद्योग क्षेत्र में भी होता है. इसलिए सरकार ने एक विशेष योजना बनाई है, जिसके तहत IMT सोहना, IMT खरखौदा और गुरुग्राम में जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन के तहत भी क्षेत्र में वृद्धि की जाएगी. अभी जहां 2500 एकड़ में मत्स्य पालन किया जा रहा है उसको बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें:- PMFBY: बैंक खाते से 'चुपचाप' कट जाता है फसल बीमा का प्रीम‍ियम, ऐसे तो ठगे जा रहे हैं क‍िसान!

बिजली संयंत्रों में वेस्ट वाटर का दोबारा उपयोग करने के लिए तैयार की जाएगी परियोजना

खट्टर ने कहा कि ऊर्जा विभाग अगले 3 महीनों में यमुनानगर, पानीपत, हिसार और झज्जर बिजली संयंत्रों में ट्रीटेड वेस्ट वाटर का पुन: उपयोग करने के लिए परियोजना का डी.पी.आर. तैयार करेगा.

कॉलोनियों में दोहरी पाइपलाइनों की स्थापना की जाएगी सुनिश्चित

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 2 वर्षों में विभिन्न योजनाओं के तहत 250 से अधिक शहरी तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इसमें सभी लाइसेंस शुदा कॉलोनियों, HSVP सेक्टरों में माइक्रो STP और दोहरी पाइपलाइनों की स्थापना सुनिश्चित की जाएगी. ट्रीटेड वेस्ट वाटर का उपयोग सभी शहरी क्षेत्रों के पार्कों और हरित क्षेत्रों में किया जाएगा.


 

POST A COMMENT