कृषि और प्रोसेस्ड सामानों के निर्यात की नोडल एजेंसी एपीडा को बड़ी कामयाबी मिली है. एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी कि APEDA के प्रमोट किए गए कृषि उत्पादों के निर्यात में नौ फीसद तक का उछाल देखा गया है. खास बात ये है कि एपीडा ने 23.56 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया है. एपीडा 27 अलग-अलग तरह के कृषि और प्रोसेस्ड प्रोडक्ट का निर्यात करता है. पिछले साल के मुकाबले एपीडा ने इस साल 8.74 परसेंट अधिक कृषि से जुड़े सामानों का निर्यात किया है. पिछले साल जहां 24.57 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था. वही इस साल 26.72 अरब डॉलर का निर्यात हुआ है.
जिन प्रोडक्ट का सबसे अधिक निर्यात किया गया है उनमें दालें, बासमती चावल, गवार गम, मूंगफली और पोल्ट्री से जुड़े खाने के सामान शामिल हैं. इन सामानों के निर्यात में पिछले एक साल की तुलना में 32 परसेंट से अधिक का उछाल दर्ज किया गया है. दूसरी ओर, गेहूं, फ्लोरीकल्चर और मीट (भैंस, भेड़ और बकरे के मीट को छोड़कर) के निर्यात में गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें: देश में बढ़ रहा है दूध उत्पादन और उससे बने प्रोडक्ट का निर्यात, जानें डिटेल
गेहूं के निर्यात में इसलिए गिरावट आई है क्योंकि पिछले मई महीने में सरकार ने इस पर अचानक रोक लगा दी थी. यह प्रतिबंध अब तक जारी है. इस प्रतिबंध की वजह से 4.69 मिलियन टन गेहूं ही इस साल निर्यात किया गया है जिसकी राशि 1.5 अरब डॉलर है. पिछले साल 7.24 मिलियन टन गेहूं का निर्यात किया गया था जबकि इस साल यह मात्रा 4.69 मिलियन टन है.
इससे पहले 2021-22 में भारत का कृषि निर्यात (मरीन प्रोडक्ट और मसाले भी शामिल) 20 फीसद की वृद्धि के साथ 50.21 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. इसमें से एपीडा के प्रमोट किए सामानों की मात्रा 50 फीसद से अधिक थी. हालांकि सरकार की तरफ से अभी सभी कृषि निर्यातों के बारे में जानकारी जारी की जानी है. एपीडा के निर्यात में सबसे ऊपर चावल है जिससे देश को सबसे अधिक कमाई प्राप्त हुई है. 2022-23 में चावल के निर्यात से 11.14 बिलियन डॉलर की कमाई हुई है. 2021-22 में यह निर्यात 9.67 बिलियन डॉलर का था.
ये भी पढ़ें: गुड़ बनाने के लिए जरूरी हैं ये खास बातें, जानें क्या कहते हैं पंजाब यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट
आंकड़ों से पता चलता है कि बासमती चावल के निर्यात में बड़ी तेजी देखी गई है जबकि गैर-बासमती चावल ने भी धीरे-धीरे इस क्षेत्र में बड़ी उपलब्ध दर्ज की है. एपीडा जिन देशों को सबसे अधिक निर्यात करता है उनमें बांग्लादेश, यूएई, वियतनाम, अमेरिका, नेपाल, मलेशिया, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, ईरान और मिस्र हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today