Goat Farming: बकरी पालन के लिए सरकार दे रही 10-50 लाख की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

Goat Farming: बकरी पालन के लिए सरकार दे रही 10-50 लाख की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

छोटे और जरूरतमंद किसानों के लिए बकरी पालन नकदी कमाने का सबसे अहम जरिया है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में बकरियां एटीएम की तरह हैं जिन्हें बेचकर तुरंत पैसे कमाए जा सकते हैं. लेकिन ज्यादातर किसानों को यह नहीं पता कि बकरी पालन से अधिकतम मुनाफा कैसे कमाया जाए.

Advertisement
Goat Farming: बकरी पालन के लिए सरकार दे रही 10-50 लाख की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदनबकरी पालन के लिए सरकार दे रही सब्सिडी

ग्रामीण ही नहीं शहरी इलाकों में भी बकरी पालन का चलन तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. लोग अधिक मुनाफे के लिए इन छोटे पशुओं का पालन कर रहे हैं. शहरी इलाकों में बकरी पालन मुख्यतः बकरी के मीट और दूध के लिए किया जाता है. शहरी इलाकों में बड़े चाव से लोग बकरी और बकरे का मीट खाना पसंद करते हैं. जिस वजह से इनकी मांग हमेशा बनी रहती है. वहीं बकरी पालन को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी देने का काम कर रही है. इसी कड़ी में सरकार बकरी पालन के लिए 10-50 लाख की सब्सिडी दे रही है.

बकरी पालन पर सब्सिडी

छोटे और जरूरतमंद किसानों के लिए बकरी पालन नकदी कमाने का सबसे अहम जरिया है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में बकरियां एटीएम की तरह हैं जिन्हें बेचकर तुरंत पैसे कमाए जा सकते हैं. लेकिन ज्यादातर किसानों को यह नहीं पता कि बकरी पालन से अधिकतम मुनाफा कैसे कमाया जाए. अगर कोई किसान सरकार के सहयोग से बकरी पालन यूनिट शुरू करता है तो कुछ ही सालों में भारी मुनाफा कमाया जा सकता है. इन दिनों यूपी सरकार बकरी पालन यूनिट शुरू करने पर सब्सिडी दे रही है. अगर आप यूपी के किसान हैं तो इस योजना में आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Goat Disease: बकरियों के डायरिया और डिहाइड्रेशन का ऐसे लगाएं पता, पढ़ें डिटेल

इस तरह करें बकरी पालन

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत बकरी पालन पर सब्सिडी दी जा रही है. किसान 5 श्रेणियों के तहत आवेदन करके एनएलएम योजना का लाभ उठा सकते हैं. किसान कम से कम 100 बकरियों और अधिकतम 500 बकरियों की यूनिट लगा सकते हैं. अगर कोई किसान 100 बकरियों की यूनिट लगाता है तो उसे 5 बीजू बकरियां भी रखनी होंगी. 100 बकरियों की यूनिट लगाने की लागत 20 लाख रुपये मानी जाती है. इस पर किसान को 50 फीसदी या अधिकतम 10 लाख रुपये की सब्सिडी देने का प्रावधान है. एकल किसान योजना के तहत आवेदन करके बकरी पालन पर 10 लाख रुपये की सब्सिडी मिल सकती है. एकल किसानों में पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Small Business Idea: बकरी की इन नस्लों को पालें किसान, तगड़ा होगा मुनाफा

राष्ट्रीय पशुधन मिशन

राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत अगर आप 50 लाख रुपये की सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 500 बकरियां पालनी होंगी. इसके लिए आपको प्रोजेक्ट में 25 बीजू बकरियां भी रखनी होंगी. 500 बकरियों और 25 बीजू बकरियों के पालन की परियोजना लागत 1 करोड़ रुपये तय की गई है. इस पर आप 50 प्रतिशत यानी 50 लाख रुपये की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेज

बकरी पालन यूनिट पर सब्सिडी के लिए किसान एकल या सामूहिक रूप से आवेदन कर सकता है. ऑनलाइन आवेदन https:// nlm.udyamimitra.in/ पर किया जा सकता है. राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत एकल किसान कम से कम 100 बकरियों की यूनिट शुरू कर सकता है. 100 बकरियों की यूनिट शुरू करने के लिए किसान के पास पर्याप्त जमीन व अन्य जरूरी संसाधन होने चाहिए. आवेदन करते समय जमीन के कागजात सहित अन्य दस्तावेज किसान को पेश करने होंगे. जो किसान समूह में इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें स्वयं सहायता समूह या कृषि उत्पादक संगठन बनाना होगा. बकरी पालन का व्यवसाय कम लागत में शुरू हो सकता है, क्योंकि सरकारी और निजी बैंक बकरी पालन पर लोन भी उपलब्ध करा रहे हैं. 

POST A COMMENT