ड्रैगन फ्रूट न सिर्फ भारत बल्कि थाईलैंड, वियतनाम, इजरायल और श्रीलंका में काफी लोकप्रिय है. यह विदेशी फल न केवल किसानों की आय को दोगुना करता है बल्कि इसमें कई पौष्टिक गुण भी पाए जाते हैं जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद है. इतना ही नहीं इसके आकर्षक रूप के कारण, इस फल की बाजार में बहुत मांग है. भारत में इसकी खेती हाल ही में लोकप्रिय हुई है. ड्रैगन फ्रूट कई लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो शुगर, तनाव और अन्य बीमारियों को ठीक करने या उससे राहत दिलाने में कारगर है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने बिहार में ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 3 लाख रुपये की सब्सिडी दे रही है.
आपको बता दें बिहार सरकार ने ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने और किसानों की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए चौथे कृषि रोड मैप में इसकी बात की है. राज्य में ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत 3 करोड़ रुपए देने की बात की गई है. ड्रैगन फ्रूट विकास योजना के तहत तीन वर्षों तक 21 जिलों में ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाए जाएंगे. अभी बिहार के कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में बड़े पैमाने पर ड्रैगन फ्रूट की खेती की जा रही है. बाजार में ड्रैगन फ्रूट की बढ़ती मांग को देखते हुए खेती विस्तार के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: जामुन की खेती से बमबम हुए पंजाब के इन दो जिलों के किसान, जीरो लागत में बंपर हो रही कमाई
ड्रैगन फ्रूट की खेती की कुल लागत 7 लाख 50 हजार रुपए है. बाग लगाने पर किसानों को 40 फीसदी अनुदान दिया जाएगा. अनुदान के तीन लाख रुपए तीन किस्तों में दिए जाएंगे. हालांकि, किसानों को पौधरोपण का सामान खुद खरीदना होगा. की व्यवस्था खुद कर योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को डीबीटी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन निबंधित किसानों को http://horticulture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किसानों का चयन किया जाएगा. योजना का सबसे ज्यादा लाभ सामान्य वर्ग के लोगों को मिलेगा. इसमें 78.56 फीसदी सामान्य, 20 फीसदी अनुसूचित जाति, 1.44 फीसदी अनुसूचित जनजाति और 30 फीसदी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है.
ये भी पढ़ें: किसानों का दिल्ली से बड़ा ऐलान, 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे, 1 अगस्त से 22 सितंबर तक आंदोलन करेंगे
बिहार में ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए भोजपुर, गोपालगंज, जहानाबाद, सारण, सीवान, सुपौल, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, गया, कटिहार, किशनगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, पटना, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, समस्तीपुर और वैशाली में ड्रैगन फ्रूट की खेती होगी. आपको बता दें पहले आओ-पहले पाओ' की तर्ज पर किसान इस सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today