प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सभा को भी संबोधित किया. इस कार्यक्रम में देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के जन प्रतिनिधि शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने हरिद्वार के लाभार्थी गुरदेव सिंह से बातचीत की. दरअसल गुरदेव सिंह एक किसान हैं और वह मछली पालन करते हैं.
गुरदेव सिंह ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्होंने कैसे उन्होंने मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ उठाया और अपनी आय दोगुनी की. इसके अलावा पीएम मोदी ने त्रिपुरा के चाय बागान श्रमिक अर्जुन सिंह से बात की अर्जुन सिंह पीएम आवास, उज्ज्वला, नि: शुल्क शौचालय सुविधा के लाभार्थी हैं.
गुरदेव सिंह ने बताया कि वह अपनी एक एकड़ जमीन से 60 हजार रुपये कमाते थे, अब मछली पालन कर उसी जमीन से 1.5 लाख रुपये कमा लेते हैं. इससे उनकी आय में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसे देखते हुए पीएम मोदी ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए इस नवाचार के लिए उनकी सराहना की. प्रधानमंत्री ने पशुपालन, मत्स्य पालन, शहद उत्पादन के जरिए कृषि आय बढ़ाने के उपायों पर जोर दिया. उन्होंने हरित क्रांति और श्वेत क्रांति के साथ-साथ मीठी क्रांति और नीली क्रांति के महत्व पर भी जोर दिया.
ये भी पढ़ें:- Tips: पौधों को सर्दी और पाले से बचाने के ये 5 आसान टिप्स, नहीं मरेगा आपका पौधा
पीएम मोदी से बात करते हुए त्रिपुरा के चाय बागान श्रमिक अर्जुन सिंह ने बताया कि वह पीएम आवास, उज्ज्वला, नि: शुल्क शौचालय सुविधा के लाभार्थी हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की इन योजनाओं से 1.3 लाख रुपये की सहायता प्राप्त करने के बाद वे कच्चे घर से पक्के मकान में रहने लगे. उन्होंने चूल्हे की जगह पर गैस स्टोव का उपयोग करना शुरू कर दिया. इस सुविधाओं से उनके जीवन में काफी बदलाव आया है.
अर्जुन सिंह ने पीएम मोदी को बताया कि उनके गांव और आसपास के इलाकों में मोदी की गारंटी की गाड़ी को लेकर बहुत उत्साह है. प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि लाभार्थियों को बिना किसी परेशानी के सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today