PM Kisan Scheme Fraud Alert: नई सुविधाओं और तकनीक के बढ़ने के साथ ही इनका दुरुपयोग भी बढ़ने लगा है. सरकार की योजनाओं के नाम पर बड़े पैमाने पर अब साइबर ठगी का काम हो रहा है. इसमें खेती-किसानी से जुड़ी योजनाओं को भी ये ठग टारगेट कर रहे हैं. दिन-ब-दिन इसके मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला हैदराबाद से सामने आया है, जहां एक युवा किसान साइबर ठग के जाल में फंस गया और 4 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान का हो गया.
'दि हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के 36 साल के एक किसान के पास एक अनजान नंबर से पीएम किसान योजना के तहत सब्सिडी वाले लोन के ऑफर का मैसेज आया. जालसाज ने दावा किया कि वह पीएम किसान योजना का एक प्रतिनिधि है. किसान ने मैसेज पर भरोसा कर लिंक पर क्लिक किया, जिससे उसके फोन में APK फाइल इंस्टॉल हो गई और देखते ही देखते उसका फोन हैक हो गया.
ये भी पढ़ें - `मौसम की मार, खराब बाजार से किसान बेज़ार` हर कीमत पर उन्हें खुश रखना जरूरीः धनखड़
फोन हैक होने से जालसाज के पास पूरा एक्सेस चला गया और उसे वन टाइम पासवर्ड (OTP) हासिल कर खाते से 4.09 लाख रुपये की बड़ी रकम निकाल ली. पीड़ित किसान की शिकायत पर हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी का केस दर्ज किया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके खाते और दो क्रेडिट कार्ड से कुछ मिनटों में ही बड़े ट्रांजेक्शन हुए. पीड़ित ने ICICI और IDFC बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करके इसकी जानकारी दी, लेकिन तब तक क्रेडिट कार्ड से 4.07 लाख रुपये के ट्रांजेक्शन हो चुके थे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today