केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 लाख और घरों को मंजूरी दे सकती है. जबकि, किसानों को सिंचाई सुविधाएं और बेहतर बनाने के लिए 1 लाख अतिरिक्त सोलर पंप की सुविधा देने की तैयारी है. दरअसल, तेलंगाना सरकार ने पात्र लोगों के लिए अतिरिक्त घरों और आदिवासी किसानों के लिए अतिरिक्त सोलर पंप की मांग की है. इसको लेकर केंद्रीय आवास एंव शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से वार्ता की गई है. खट्टर बीते दिन राज्य में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करने हैदराबाद पहुंचे थे.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्र से प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत राज्य को 20 लाख घरों को मंजूरी देने की अपील की है. इसके साथ ही प्रस्तावित मेट्रो रेल कॉरिडोर सहित अन्य परियोजनाओं के लिए धन आवंटित करने की मांग भी की है. एजेंसी के अनुसार मुख्यमत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया कि तेलंगाना के लिए 20 लाख घर और स्वीकृत किए जाएं. किफायती घरों के निर्माण के लिए डेटा और पूरी योजना केंद्र को भेजी गई है.
बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री रेड्डी ने केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से तेलंगाना में आदिवासी किसानों को सिंचाई के लिए निरंतर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत एक लाख सौर पंप आवंटित करने का आग्रह किया है. राज्य में बड़े पैमाने पर किसानों ने योजना के तहत सोलर पंप पाने के लिए आवेदन किए हैं. बता दें कि पीएम कुसुम योजना देशभर में चलाई जा रही है, ताकि किसानों को सस्ते में बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो रेल के पहले पांच कॉरिडोर (76.4 किमी.) के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पहले ही केंद्र को सौंप दी गई है और केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री खट्टर से उन्हें मंजूरी देने और केंद्र और राज्य सरकारों के बीच ज्वाइंट वेंचर के तहत 24,269 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित करने का अनुरोध किया है. इसके अलावा मुसी नदी पुनरुद्धार परियोजना के महत्व को समझाते हुए रेवंत रेड्डी ने खट्टर से नदी के दोनों किनारों पर 55 किमी (कुल 110 किमी) हिस्से पर नहरों, बॉक्स ड्रेन और एसटीपी के निर्माण के लिए 10,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता बढ़ाने का अनुरोध किया, ताकि सीवेज को नदी में जाने से रोका जा सके.
केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के लिए 1.78 लाख करोड़ रुपये के निवेश को सुरक्षित करने के लिए सीएम रेवंत रेड्डी की सराहना की. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पीएम का लक्ष्य देश को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था में बदलना है और तेलंगाना भी 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने की ओर बढ़ रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today