आजकल देश भर में किसान खेती के साथ-साथ कोई ना कोई वैकल्पिक इनकम सोर्स भी रखते हैं ताकि उन्हें खेती के साथ-साथ कुछ अलग से मुनाफा भी होता रहे. वहीं भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में मधुमक्खी पालन अब भी एक लोकप्रिय व्यवसाय बना हुआ है. वर्तमान समय में भी बड़ी संख्या में किसान इस व्यवसाय से जुड़ कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. इधर सरकार भी किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए लगातार प्रोत्साहित करती रही है.
अब इसी कड़ी में बिहार सरकार मधुमक्खी पालन के इच्छुक किसानों को 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. दरअसल बिहार सरकार किसानों को ये सब्सिडी एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत दे रही है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.
अगर सब्सिडी की बात की जाए तो बिहार सरकार मधुमक्खी पालन के लिए अच्छी खासी सब्सिडी किसानों को दे रही है. अगर किसी किसान का रुझान मधुमक्खी पालन की तरफ है और वह इसे एक व्यवसाय के तौर पर करना चाहता है तो बिहार सरकार की तरफ से उसे 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी. यह सब्सिडी बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के माध्यम से दी जाएगी. इसके अलावा किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए बक्सा भी जाएगा है. प्रति हनी बॉक्स और हनी छत्ता की इकाई लागत चार हजार रुपये है. जिसका किसानों को 75 फीसदी यानी 3600 रुपया सब्सिडी मिलेगा.
मधुमक्खी पालन के फायदे |@KumarSarvjeet6@SAgarwal_IAS@dralokghosh@abhitwittt@Agribih@AgriGoI#Bihar #Honey #HoneyProduction #Horticulture #BiharAgricultureDept pic.twitter.com/tIDG9UDKru
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) August 18, 2023
अगर किसान इसे व्यवसाय के तौर पर करें तो इसके कई फायदे हैं. वहीं इससे फसलों के परागण में मदद मिलता है. इसके अलावा इससे फसल की उपज बढ़ती है. किसान मधुमक्खी पालन करके उससे निकले शहद को बाजारों में बेचकर अच्छा मुनाफा भी कमा करते हैं.
ये भी पढ़ें:- किसान घर पर लगाएं सुगंधित तेल बनाने का प्लांट, ढाई लाख की सब्सिडी दे रही ये सरकार
यदि आप भी बिहार के किसान हैं और मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए के किसान सरकार के आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today