देश में किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाता है. इसके लिए सरकार द्वारा आए दिन नई-नई योजनाएं चलाई जाती हैं. इसी प्रकार बिहार सरकार किसानों के लिए शुष्क बागवानी योजना चला रही है. इस योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के माध्यम से किसानों को मेंढ़ पर पेड़ लगाने के लिए बिहार सरकार सब्सिडी दे रही है. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस शुष्क बागवानी योजना के तहत राज्य के सभी जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.
बिहार कृषि विभाग और बागवानी निदेशालय की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, शुष्क बागवानी योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को शुष्क खेती करने के लिए सरकार 50 फीसदी की सब्सिडी दे रही है. इसके तहत किसान फलदार पौधे जैसे आंवला, बेर, जामुन, कटहल, बेल, अनार नींबू और मीठा नींबू लगाने पर प्रति इकाई लागत का 60,000 रुपये का 50 फीसदी यानी 30,000 रुपये ले सकते हैं. ये राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ें:- Digital crop survey : यूपी में फसलों की होगी ई-पड़ताल, लेखपाल की मनमानी पर लगेगा अंकुश
आपको बता दें कि इन फलों की बागवानी के लिए किसानों को अधिकतम 60,000 रुपये की लागत का 50 फीसदी सब्सिडी यानी 30,000 रुपये का लाभ किसानों को मिलेगा. इस योजना से मिलने वाले लाभ की राशि बिहार सरकार द्वारा कुल तीन वर्षों में किसानों को दी जाएगी. इनमें से पहले साल में किसानों को 18,000 रुपये की राशि, दूसरे साल में 6,000 रुपये की राशि और तीसरे साल में 6,000 रुपये की राशि दी जाएगी, इस प्रकार कुल मिलाकर लाभार्थी किसान को 30,000 रुपये की सब्सिडी राशि मिलेगी. इस योजना के अंतर्गत किसान फलदार पौधे के अधिकतम चार हेक्टेयर और न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर में खेती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today