देश में पिछले कुछ सालों से फूलों की खेती में किसानों का रुख तेजी से बढ़ रहा है. इसमें गेंदा के फूल की मांग काफी अधिक रही है. वहीं गेंदा भारतीय फूलों में काफी लोकप्रिय है. इसकी खेती में किसानों को कम समय और कम लागत में अच्छी पैदावार भी मिल रही है. गेंदा किसानों की आय बढ़ाने में अहम रोल अदा कर रही हैं. इस कड़ी में बिहार सरकार राज्य के किसानों को गेंदे की फूल की खेती करने पर 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है. दरअसल, बिहार सरकार किसानों को ये सब्सिडी एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत दे रही है. ऐसे में किसान इस बरसात के मौसम में गेंदे की खेती करके बेहतर कमाई कर सकते हैं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.
बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, बिहार सरकार गेंदे के फूल की खेती करने के लिए अच्छी खासी सब्सिडी दे रही है. अगर किसी किसान का रुझान फूलों की खेती करने की तरफ है और वह इसे एक व्यवसाय के तौर पर करना चाहता है तो बिहार सरकार की तरफ से उसे इकाई लागत की यानी 40000 रुपये का 70 फीसदी यानी 28000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. यह सब्सिडी बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के माध्यम से दी जाएगी.
गेंदा फूल की खेती से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बिहार सरकार देगी 70% अनुदान।
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) August 16, 2024
अधिक जानकारी के लिए https://t.co/IR9Hn7f8fv पर जाएं।@mangalpandeybjp @SanjayAgarw_IAS @abhitwittt @BametiBihar @AgriGol @Agribih#Bihar #Agriculture #Flowerscheme pic.twitter.com/vObKnuJBVJ
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना बिहार के इन 23 जिलों के किसान गेंदे के फूल की खेती करके अपनी आय बढ़ा सकते हैं. इसमें बिहार के पटना, आरा, नालंदा, मुजफ्फरपुर, गया, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, दरभंगा, बेगूसराय, कटिहार, मधुबनी, पूर्णिया, रोहतास, वैशाली, बांका, जमुई, खगड़िया, किशनगंज, मुंगेर और सहरसा जिले शामिल हैं. यहां के किसान बागवानी फसल गेंदे की खेती करके अपनी आय को बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- UP News: सोलर सिटी बनेंगे उत्तर प्रदेश के ये 4 शहर, अन्नदाता किसानों को सिंचाई में मिलेगी बड़ी मदद
1. किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की हॉर्टिकल्चर वेबसाइट पर जाएं.
2. आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
3. यहां जाने के बाद आप एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना पर क्लिक करें.
4. इसके बाद गेंदे के फूल पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
5. यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
6. इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
7. सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.
यदि आप भी बिहार के किसान हैं और गेंदे के फूल की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today