किसानों को मशरूम किट पर 90 फीसदी सब्सिडी दे रही है बिहार सरकार, इन 7 स्टेप्स में करें अप्लाई

किसानों को मशरूम किट पर 90 फीसदी सब्सिडी दे रही है बिहार सरकार, इन 7 स्टेप्स में करें अप्लाई

बिहार सरकार भी मशरूम की खेती को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में बिहार सरकार मशरूम किट वितरण योजना चला रही है. इस योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों को 90 फीसदी बंपर सब्सिडी दी जाएगी. आइए जानते हैं कैसे उठा सकते हैं लाभ.

Advertisement
किसानों को मशरूम किट पर 90 फीसदी सब्सिडी दे रही है बिहार सरकार, इन 7 स्टेप्स में करें अप्लाईमशरूम किट पर सब्सिडी

देश में आजकल मशरूम की मांग बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है. इसकी वजह ये है कि अलग-अलग व्यंजनों में मशरूम का इस्तेमाल किया जाता है. खासकर शाकाहारी लोग इसे अधिक पसंद करने लगे हैं. इसके पौष्टिक गुणों और बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए बिहार सरकार भी मशरूम की खेती को बढ़ावा दे रही है. बता दें कि कम लागत और कम जगह में मशरूम की खेती कर बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे में बिहार सरकार मशरूम किट वितरण योजना चला रही है. इस योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों को 90 फीसदी बंपर सब्सिडी दी जाएगी. आइए जानते हैं कैसे उठा सकते हैं लाभ.

किसानों को कितनी मिलेगी सब्सिडी

मशरूम किट वितरण योजना के बारे में बिहार कृषि विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है. इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को मशरूम की किट पर कुल लागत 55 रुपये पर 90 परसेंट सब्सिडी पर किट ले सकते हैं. इस हिसाब से किसान को सिर्फ 5 से 6 रुपये ही खर्च करने होंगे. इस योजना में किसानों को न्यूनतम 25 कीट और अधिकतम 100 मशरूम किट दी जाएंगी. 

मशरूम किट क्या है और कैसे करें इस्तेमाल

मशरूम किट में मशरूम उगाने के लिए जरूरी सभी चीजें होती हैं. इसमें मशरूम के लिए सब्सट्रेट के रूप में मशरूम का बीज, धान का स्ट्रॉ, और एक पीपी बैग होता है. वहीं, इस  किट का इस्तेमाल करना आसान होता है और इससे ज्यादा पैदावार मिलती है. मशरूम किट से कई फसलें उगाई जा सकती हैं. पहली फसल के बाद, आपको तुरंत नए मशरूम उगते हुए दिखने लगेंगे. ये मशरूम दो से तीन हफ्तों में तैयार हो जाते हैं. आम तौर पर, एक किट से तीन से चार पाउंड मशरूम मिलते हैं. साथ ही मशरूम उगाने के लिए किट का इस्तेमाल घर पर भी किया जा सकता है. इसके लिए ज़्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है.

किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन

1. किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
2. किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
3. यहां जाने के बाद आप मशरूम किट वितरण योजना पर क्लिक करें.
4. इसके बाद मखाना पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
5. यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
6. इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
7. सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

यदि आप भी बिहार के किसान हैं और मशरूम का उत्पादन करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

 
POST A COMMENT