कृषि गोदाम बनवाने के लिए मिलेगा 2 करोड़ का लोन, इस आसान प्रोसेस से अभी करें अप्लाई
कृषि अवसंरचना ऋण योजना यानी एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) स्कीम के तहत किसानों को कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट, वेयरहाउस और पैकेजिंग यूनिट लगाने के लिए 2 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाता है. यह लोन अधिकतम 7 साल के लिए दिया जाता है और इस पर ब्याज पर 3 फीसदी तक की छूट मिलती है.
देश में उन किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो खुद का रोजगार करना चाहते हैं. इन बढ़ती संख्याओं को देखते हुए सरकार ने एक ऐसे योजना बनाई है जिसकी मदद से किसान आसानी से अपने योजगार कर सकते हैं. कृषि अवसंरचना ऋण योजना यानी एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) स्कीम के तहत किसानों को कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट, वेयरहाउस और पैकेजिंग यूनिट लगाने के लिए 2 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाता है. यह लोन अधिकतम 7 साल के लिए दिया जाता है और इस पर ब्याज पर 3 फीसदी तक की छूट मिलती है.
सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से न सिर्फ रोजगार बढ़ेगा बल्कि कृषि उत्पादों की सेल्फ लाइफ भी बढ़ेगी. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कैसे करें आवेदन.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम में आवेदन करने के लिए आपको एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://agriinfra.dac.gov.in/Home/ पर जाना होगा.
वेबसाइट पर जाने के बाद दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें.
इसके बाद आपको Who Can Apply के सेक्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको राइट साइड में Beneficiary Registration पर क्लिक करना होगा.
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालकर रजिस्टर करना होगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको दोबारा लॉगइन करना होगा. लॉगइन करने के बाद आपको सभी जानकारियां सही से भरनी होंगी.
फॉर्म सही से भरने के बाद आपको फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
कुछ दिनों के बाद कृषि मंत्रालय की ओर से किसान का वेरिफिकेशन किया जाएगा.
इसके बाद आपको बैंक जाना होगा. बैंक से प्रोसेस होने के बाद आपको लोन मिल जाएगा.