योगी सरकार उत्तर प्रदेश में गाय पालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. सरकार पशुपालकों को गोवंश का पालन करें इसके लिए लगातार प्रोत्साहन दे रही है. हाल ही प्रस्तुत बजट में सरकार ने छुट्टा गोवंश के संरक्षण के लिए 2000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया. इसी क्रम में सरकार ने अमृतधारा योजना भी लागू की है. इसके तहत दो से 10 गाय पालने पर सरकार 10 बैंकों के जरिए 10 लाख रुपए तक आसान शर्तों पर ऋण मुहैया कराएगी. योजना के तहत तीन लाख रुपए तक अनुदान के लिए किसी गारंटर की भी जरूरत नहीं होगी. इस स्कीम के जरिए सरकार किसानों को गोवंश पालने के लिए बढ़ावा देगी.
दरअसल, यूको बैंक ने किसानों और पशुपालकों की समृद्धि के लिए अमृतधारा स्कीम की शुरुआत की है. इस योजना के तहत गोवंश के संरक्षण और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि देश के किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके और पशुपालन के बढ़ावा मिले. भारत सरकार की पशु कृषि आधारभूत संरचना विकास कोष योजना के तहत सभी बैंकों ने इसे लागू किया है.
अमृतधारा योजना दो वर्गों में विभाजित है. पहली छोटे किसानों और पशुपालकों के लिए है जिसमें 2 से 10 गाय पालने के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा, इसमें 3 लाख तक का ऋण बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा. इसमें दुग्ध उत्पादन और जैविक खेती को बढ़ावा, किसानों के बैंक खाते से सीधे भुगतान की सुविधा, 2 लाख रुपये तक बीमा कवर होगा. वहीं दूसरे वर्ग में बड़े चिलिंग सेंटर और दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्रों के लिए ऋण दिया जाएगा. जिससे छोटे किसानों और गोपालकों को अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री का गोवंश के प्रति प्रेम जगजाहिर है. वह अपने पहले कार्यकाल से ही गोवंश के संरक्षण पर जोर दे रहे हैं। इस बाबत निराश्रित गोवंश के लिए गोआश्रय खोले गए. प्रति पशु के अनुसार भरण पोषण के लिए पैसा भी दिया जाता है. बजट के पहले अनुपूरक बजट में भी इस बाबत 1001 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. मुख्यमंत्री की मंशा इन की है. ऐसा तभी संभव है जब इनके गोबर और मूत्र को आर्थिक रूप से उपयोगी बनाया जाय. इसके लिए समय-समय पर सरकार स्किल डेवलपमेंट का भी कार्यक्रम चलाती है.
साथ ही मनरेगा के तहत भी पशुपालकों को सस्ते में कैटल शेड, पशु बाड़ा और गोबर गैस लगाने की सहूलियत दी जा रही. मिनी नंदिनी योजना भी गोवंश के संरक्षण और संवर्धन को ही ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसमें भी योगी सरकार कई तरह के अनुदान दे रही है.
ये भी पढ़ें-
UP: ODOP में शामिल काला नमक धान, गुड़, केला और आंवला को मिलेगा बढ़ावा, किसानों को ऐसे मिलेगा फायदा
फार्मर आईडी में यूपी ने मारी बाजी, 11 राज्यों में सबसे तेज रजिस्ट्री, अब तक 360 लाख पहचान पत्र तैयार
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today