केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान और किसान संगठनों से संवाद के क्रम में आज नई दिल्ली में किसान संगठनों और उनके सदस्यों और अलग-अलग राज्यों के अनेकों किसान प्रतिनिधियों और किसानों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि किसानों से खेती से संबंधित कई विषयों पर गंभीरता से चर्चा हुई है. चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए सभी प्रयासों सहित पिछले कल रबी की एमएसपी बढ़ाने की जानकारी किसानों को दी गई. किसान संगठनों ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और कई रचनात्मक सुझाव दिए.
शिवराज सिंह ने बताया, किसानों ने कहा कि मॉडल कृषि फार्म (मॉडल कृषि फार्मिंग) बनना चाहिए जिसमें यह जानकारी दी जाए कि एक-दो या ढाई एकड़ ज़मीन वाले किसान कैसे खेती करें और किस तरह से उसी में लाभकारी खेती करें? किसानों ने एक एकड़ वाले फार्म में ही लाभकारी खेती कर रहे किसानों के उदाहरण भी दिए. उन्होंने पानी पहुंचाने, उर्वरकों के प्रयोग, मिट्टी को स्वस्थ बनाना, प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान के कारण परेशानियां, चीनी मिलों के बंद होने और आवारा पशुओं की समस्याओं आदि को लेकर चर्चा की. किसानों ने श्रीअन्न को बढ़ावा देने को लेकर भी सुझाव दिए हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों के सुझावों पर गंभीरता से विचार कर उनके समाधान का प्रयास करेंगे. राज्य सरकार से संबंधित विषय राज्यों को भेजेंगे और केंद्र सरकार के विषयों पर विभाग कार्रवाई करेंगे. किसानों से संवाद बहुत उपयोगी है. इस संवाद से हमें मूल समस्याओं की जानकारी सीधे किसानों से मिल रही है. साथ ही, शासकीय योजनाओं को भी किसानों तक पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Makhana Crop: मखाना के दाम में बंपर उछाल, बिहार के किसानों में खुशी की लहर
उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सभी 23 फसलों को घोषित एमएसपी पर खरीदने का फैसला लेने पर धन्यवाद देता हूं और अभिनंदन करता हूं. इस किसान हितैषी निर्णय के लिए उनका अभिनंदन और उन्हें शुभकामनाएं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today