किसानों के लिए कई स्कीम चला रहे हैं, जरूरत पड़ी तो और भी चलाएंगे...नासिक में बोले शिवराज सिंह

किसानों के लिए कई स्कीम चला रहे हैं, जरूरत पड़ी तो और भी चलाएंगे...नासिक में बोले शिवराज सिंह

कृषि मंत्री ने कहा, भगवान न करें, लेकिन कभी किसान को नुकसान हो जाए तो उसकी हम ठीक से भरपाई कर पाएं. दूसरी तरफ किसान को खाद सस्ता मिले, DAP की एक बोरी 1350 रुपये से ज्यादा में न मिले, इसलिए 3 हजार 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की सब्सिडी दी है, क्योंकि कंपनियां रेट बढ़ाती हैं और हम विदेशों से DAP मंगवाते हैं, किसानों को सस्ता खाद मिल पाए.

Advertisement
किसानों के लिए कई स्कीम चला रहे हैं, जरूरत पड़ी तो और भी चलाएंगे...नासिक में बोले कृषि मंत्रीकृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी महाराष्ट्र के नासिक दौरे पर हैं. शुक्रवार को इस मौके पर उन्होंने कहा, मैं आज भी किसानों से संवाद करने नासिक जा रहा हूं. मेरे 2 कार्यक्रम हैं, पहला अंगूर और बाकी फसल पैदा करने वाले किसानों से भेंट कर उनसे चर्चा करूंगा और उनकी समस्याओं को जानूंगा. वहीं, दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र में भी किसानों और दीदियों से संवाद है. किसी को गरीब नहीं रहने देना है, गरीबी मुक्त गांव बनाना है. इसके लिए भी अनेकों प्रकल्प प्रारंभ किए हैं. 

कृषि मंत्री ने कहा, आज विस्तार से उनके बारे में नासिक में चर्चा करूंगा. मैं किसानों को आश्वत करता हूं कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी. किसान कल्याण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं, लगातार अनेकों योजनाएं चला रहे हैं. जरूरत होगी तो और भी चलाएंगे.

सरकार किसानों के कल्याण को समर्पित

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ये नया साल किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है. एक तरफ फसल बीमा योजना में जो पैसों का प्रावधान था, वो बढ़ाकर 69 हजार करोड़ रुपये किया गया है. भगवान न करें, लेकिन कभी किसान को नुकसान हो जाए तो उसकी हम ठीक से भरपाई कर पाएं. दूसरी तरफ किसान को खाद सस्ता मिले, DAP की एक बोरी 1350 रुपये से ज्यादा में न मिले, इसलिए 3 हजार 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की सब्सिडी दी है, क्योंकि कंपनियां रेट बढ़ाती हैं और हम विदेशों से DAP मंगवाते हैं, किसानों को सस्ता खाद मिल पाए. 

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, सरकार किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है. ये मोदी जी हैं, मोदी जी की सरकार है, जो 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि सीधे डालती है. पिछले साल ही फसल बीमा योजना के अंतर्गत 8 करोड़ से ज्यादा आवेदनों का बीमा किया गया. 4 करोड़ से ज्यादा किसानों को उसका लाभ मिला. सस्ता खाद किसानों को मिले, इसके लिए 1 लाख 95 हजार करोड़ रु. की सब्सिडी केंद्र सरकार ने दी है. किसानों के कल्याण की अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं.

कृषि मंत्री ने चखा गन्ने के रस का स्वाद

नासिक दौरे पर गए कृषि मंत्री ने एक जगह पर गन्ने का रस पिया. इस दौरान उन्होंने गन्ना पेराई का काम करने वाले कैलाश के बारे में भी जानकारी दी. क़षि मंत्री ने कहा कि कैलाश जी शनि शिंगणापुर के रास्ते में वर्षों से 'मामा रसवंती' दुकान चलाते हैं और मैं प्रतिवर्ष यहां आता हूं. कैलाश जी और उनके परिवार से ऐसा भावनात्मक नाता जुड़ गया है कि हम सालभर यहां आने का इंतजार करते हैं ताकि स्नेह और प्रेम से ओतप्रोत रस का आनंद ले सकें. हमेशा की तरह गन्ने के रस का स्वाद अद्भुत था.

गन्ने का रस पीने और कैलाश से मुलाकात के बाद कृषि मंत्री ने कहा, हमारी खेती अद्भुत है. लाखों-करोड़ों लोगों को रोजगार देती है और देश का पेट भी भरती है. किसान गन्ना उगाता है, फिर उसका रस निकलता है जिससे हमें स्वादिष्ट रस तो पीने मिलता ही है, साथ ही अनेक लोगों को रोजगार भी मिलता है. मैंने भी गन्ने का रस निकाला. हमारे किसान भाई-बहनों और कामदारों का परिश्रम देखकर उनके प्रति मेरा मन श्रद्धा से भर जाता है.

 

POST A COMMENT