पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का इंतजार लगभग खत्म हो चुका है. क्योंकि, अब 5 दिन बाद लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. इससे पहले 18वीं किस्त महाराष्ट्र से पीएम मोदी ने जारी की थी. पिछली किस्त की तुलना में इस बार करीब 20 लाख अधिक किसानों के खाते में पैसे आने वाले हैं. पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए 19वीं किस्त जारी होने का लाइव प्रसारण देखने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया गया है. किसान पीएम इवेंट्स वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को फसल बुवाई से पहले आर्थिक सहायता और जरूरतें पूरी करने में मदद मिलती है. योजना के तहत लाभार्थी किसानों को सालाना 6 हजार रुपये नकद दिए जाते हैं. यह राशि 3 समान किस्तों में किसानों के खातों में भेजी जाती है. अब तक 18 किस्तों के रूप में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि केंद्र सरकार जारी कर चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से 24 फरवरी को 19वीं किस्त को जारी करेंगे. 19वीं किस्त के रूप में 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि 9.7 करोड़ लाभार्थी किसानों के खातों में पहुंचेगी. प्रत्येक किसान के बैंक खाते में 2000 रुपये पहुंचेंगे. इससे पहले 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम मोदी ने जारी की थी. तब 9.5 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि भेजी गई थी.
18वीं किस्त के आधिकारिक आंकड़े देखें तो 9.5 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पैसे पहुंचे थे, लेकिन अब इस बार 19वीं किस्त का पैसा जिन किसानों के खाते में पहुंचने वाला है उनकी आधिकारिक संख्या 9.7 करोड़ से अधिक बताई गई है. आधिकारिक आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि इस बार करीब 20 लाख अधिक किसानों के खाते में 19वीं किस्त का पैसा पहुंचेगा.
पीएम मोदी के 19वीं किस्त जारी करने का लाइव प्रसारण देखने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक दिया गया है. जहां पर किसान तुरंत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और किस्त जारी होने से पहले उन्हें नोटीफिकेशन मिल जाएगा. नोटीफिकेशन के साथ लाइव लिंक भी मिलेगा, जिस पर क्लिक करके किसान सीधा प्रसारण देख सकेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today