राजस्थान में योजना के तहत 42.35 लाख कनेक्शन हो चुके हैं. फाइल फोटो- JAL JEEVAN MISSIONकेन्द्र सरकार ने देशभर में घर-घर पीने का पानी पहुंचाने के लिए 15 अगस्त 2019 से जल जीवन मिशन की शुरूआत की थी. अगले दो महीने में योजना को शुरू हुए चार साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इस योजना से राजस्थान में कितने घरों में पानी पहुंचा? साथ ही योजना की ओवर ऑल स्थिति प्रदेश में क्या है? किसान तक इस खबर के जरिए इन्हीं सवालों के जवाब आप तक लेकर आया है. पढ़िए ये रिपोर्ट.
जलदाय मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 42.35 लाख ग्रामीण परिवारों तक नल के माध्यम से पानी पहुंच रहा है. जब राजस्थान में जल जीवन मिशन की शुरूआत हुई थी तब प्रदेश में महज 10 प्रतिशत जल कनेक्शन ही उपलब्ध थे. दिसम्बर 2019 में प्रदेश में हर घर जल कनेक्शन वाले परिवारों की संख्या 11 लाख 74 हजार 131 थी, जो अब बढ़कर 42 लाख 35 हजार हो गई है। 2019 से लेकर अभी तक देखें तो राजस्थान में 30, 61,236 नए जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं.
राजस्थान के 1.08 करोड़ परिवारों में से 39.21 प्रतिशत परिवारों में नल कनेक्शन हो चुके हैं. कुल कनेक्शन के आधार पर राजस्थान अभी देश में 12वें स्थान पर है. राजस्थान जैसे विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले हमारे राज्य के लिए यह अपने आप में एक उपलब्धि है.
राजस्थान के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी के मुताबिक जल जीवन मिशन में अभी तक 16 हजार 36 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके हैं. खर्च के मामले में राजस्थान का देश में दूसरा स्थान है. मिशन के तहत चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 1521 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: कब मिलेगी पीएम किसान की 14वीं किस्त की रकम? जानिए लेटेस्ट अपडेट
जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने बताया कि उच्च स्तर पर निरंतर मॉनिटरिंग एवं समीक्षा से प्रदेश में मिशन का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. राजस्थान ने अब तक के सर्वाधिक जल कनेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 31 मार्च को एक दिन में 27 हजार 470 कनेक्शन किए थे.
वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 14 लाख 13 हजार 679 जल कनेक्शन किए जा चुके हैं. चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में कुल 4.75 लाख कनेक्शन का लक्ष्य है, जिसमें से 31 मई तक 3.05 लाख कनेक्शन हो चुके हैं.
ये भी पढे़ं- Success Story: नौकरी छोड़ शुरू की काली हल्दी की खेती... अब चार गुना तक कमाई
जलदाय विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 के जल जीवन मिशन के तय लक्ष्यों को हासिल करने वाले श्रेष्ठ 5 जिलों में झालावाड़ ने 76 प्रतिशत, भीलवाड़ा ने 71, कोटा ने 69, चित्तौड़गढ़ ने 66 एवं उदयपुर ने 66 प्रतिशत प्रगति दर्ज की. प्रदेश में कुल सात जिलों ने 50 फीसदी से अधिक जल कनेक्शन का लक्ष्य हासिल किया है. सबसे अधिक कनेक्शन करने में झालावाड़ा सारे जिलों से आगे है.
साल 2023 की शुरूआत जल जीवन मिशन के लिए काफी अच्छी रही है. मिशन ने जनवरी से मार्च की तिमाही में रफ्तार पकड़ी है. इन तीन महीनों में 7,34, 715 जल कनेक्शन किए गए हैं. अकेले मार्च माह में 3, 74,65 ग्रामीण परिवारों को जल कनेक्शन दिए गए हैं. इस तरह रोजाना किए जाने वाले जल कनेक्शन का औसत मार्च में 12,067 तक पहुंच गया था.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today