देश में कृषि प्रमुख राज्यों में गिने जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश में लगातार खेती-बाड़ी का काम बढ़ रहा है. सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं का लाभ लेकर किसान खेती-बाड़ी में अपनी कमाई बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की आर्थिक समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Mukhya mantri Kisan Kalyan Yojana) के तहत रीवा संभाग में 135.68 करोड़ रुपये बांटने की तैयारी की है. इस राशि का फायदा रीवा संभाग के किसानों को मिलेगा. इसके बारे में मध्य प्रदेश सीएम ऑफिस ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है.
सीएम ऑफिस ने बताया है कि मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को सिंगरौली के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Mukhya mantri Kisan Kalyan Yojana) के तहत रीवा संभाग के किसानों को 135.68 करोड़ रुपये की राशि का सिंगल क्लिक में वितरण किया जाएगा. इससे संभाग के 6 लाख 78 हजार 408 किसानों को फायदा होगा. इन किसानों के खाते में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. इस योजना की शुरुआत साल 2020 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी. तब से किसानों के लिए यह योजना लगातार चलाई जा रही है.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए इस ट्वीट में किसानों की संख्या के साथ प्रदेश में किसान हितैषी योजना का जिक्र किया गया है. इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के खाते में एक क्लिक में ऑनलाइन पैसे जमा करेंगे. इस योजना में किसानों के खाते में पैसे ठीक उसी तरह जमा किए जाते हैं जैसे केंद्र सरकार की योजना पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) में जमा कराए जाते हैं. इससे किसानों को सरकारी स्कीम का सीधा लाभ पहुंचता है और किसी बिचौलिए या एजेंट का कोई रोल नहीं होता.
समृद्ध हो रहा मध्यप्रदेश का किसान
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 20, 2023
योजनाओं से जीवन हुआ आसान
सीएम श्री @ChouhanShivraj 22 जनवरी को सिंगरौली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत रीवा संभाग के 6 लाख 78 हजार 408 हितग्राहियों को 135.68 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक से वितरण करेंगे।#CMKisan pic.twitter.com/YKUpllf9OT
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Mukhya mantri Kisan Kalyan Yojana) मध्य प्रदेश की स्कीम है जिसका पैसा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली सालाना 6 हजार रुपये की राशि के साथ जोड़ कर दिया जाता है. पीएम किसान सम्मान निधि की 6 हजार की राशि के अलावा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में किसानों को 4 हजार रुपये की अतिरिक्ति राशि दी जाती है. किसानों को यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि के साथ ही जोड़ कर किश्तों में दी जाती है जिससे उन्हें कुल 10 हजार रुपये मिलते हैं.
ये भी पढ़ें बंजर जमीन बनेगी उपजाऊ, Yogi Govt. ने की इस खास योजना की शुरुआत
इस योजना के तहत 22 जनवरी को मध्य प्रदेश के सिंगरौली में आयोजित किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के दौरान रीवा संभाग के किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरित की जाएगी. सरकारी महकमे ने इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है. सरकार की तरफ से इस योजना के बारे में लाभार्थियों को पहले से ही जानकारी दी जा रही है ताकि उन्हें स्कीम का लाभ मिल सके.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today