MP में फलदार बाग लगाने पर फोकस, CM ने उद्यानिकी विभाग को पौधे उपलब्‍ध कराने के दिए निर्देश

MP में फलदार बाग लगाने पर फोकस, CM ने उद्यानिकी विभाग को पौधे उपलब्‍ध कराने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की समीक्षा में कहा कि किसानों को उद्यानिकी फलदार पौधे उपलब्‍ध कराए. इससे गांवों की अर्थव्यवस्था को मज़बूती मिलेगी. प्रदेश में अब तक 9.34 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं.

Advertisement
MP में फलदार बाग लगाने पर फोकस, CM ने उद्यानिकी विभाग को पौधे उपलब्‍ध कराने के दिए निर्देशमध्‍य प्रदेश सरकार का बागवानी पौधों की रोपाई पर जोर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य में बागवानी को ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बनाया जाएगा. इसके लिए किसानों और आम लोगों को छायादार और फलदार पौधों के रोपण के लिए प्रेरित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि पौधे खरीदने का किसानों और आम लोगों पर न पड़े, इसलिए ये पौधे उद्यानिकी विभाग उपलब्ध कराए. मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बागवानी के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए ठोस रणनीति अपनाई जाए. कम लागत और अधिक लाभ देने वाली फल प्रजातियों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि भविष्य में इनकी मांग के अनुरूप सप्‍लाई भी की जा सके.

किसानों को मिलेगा बागवानी का सहारा

राज्य सरकार ने बयान जारी कर कहा कि बागवानी सिर्फ हरियाली नहीं, बल्कि गांव के लोगों के लिए आय का स्थायी जरिया बन सकती है. इसी दिशा में उद्यानिकी विभाग ने इस साल 4862 हेक्टेयर क्षेत्र में 21 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इनमें आम, अमरूद, संतरा और नींबू जैसे फलदार पौधों को प्रमुखता से लगाने का लक्ष्‍य है. अभी तक प्रदेश में 9.34 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं. ये पौधे खेतों, नदियों के किनारे और जलाशयों के आसपास लगाए गए हैं.

‘एक बगिया मां के नाम’ बनेगा महिलाओं की ताकत

वहीं, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने 15 अगस्त से ‘एक बगिया मां के नाम’ अभियान शुरू करने की तैयारी कर ली है. इसके जरिए महिला स्व-सहायता समूहों को बागवानी से जोड़ा जाएगा, उन्हें तीन साल तक आर्थिक सहायता दी जाएगी और पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी इन्हीं समूहों को सौंपी जाएगी.

स्कूलों और कॉलेजों में भी लग रहे हैं पौधे

स्कूल शिक्षा विभाग हर दिन करीब 50 हजार पौधे लगवा रहा है. अब तक 5.37 लाख से अधिक आम, नीम, पीपल और शीशम जैसे पौधे स्कूल परिसरों और आसपास लगाए जा चुके हैं. उच्च शिक्षा विभाग ने भी प्रदेशभर के कॉलेज परिसरों में 1 लाख से ज्यादा पौधे रोपे हैं.

हर पौधे पर नजर, मेरी लाइफ पोर्टल से निगरानी

सरकार ने ‘मेरी लाइफ’ पोर्टल के जरिए पौधरोपण की निगरानी का मजबूत तंत्र तैयार किया है. प्रत्येक पौधे का फोटो, स्थान और जिम्मेदार व्यक्ति की जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जा रही है. वन विभाग ने तो अब तक 5.38 करोड़ पौधे लगाकर मिशन मोड में काम किया है.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस अभियान को सिर्फ पौधे लगाने तक सीमित न रखें, बल्कि पौधों के जीवित रहने और फल देने तक की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण की सुरक्षा करेगा, बल्कि ग्रामीणों की आय बढ़ाने और हरित अर्थव्यवस्था को गति देने में भी सहायक सिद्ध होगा.

POST A COMMENT