पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) की 20वीं किस्त आने वाली है. प्रधानमंत्री किसानों के खाते में बहुत जल्द 2000 रुपये की किस्त जारी करेंगे. हालांकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है, मगर कहा जा रहा है कि जुलाई में किसी भी दिन किसानों के खाते में 20वीं किस्त आ सकती है. उससे पहले सरकार ने पीएम किसान योजना के एक्स हैंडल पर एक जरूरी जानकारी दी है. इसमें सरकार ने किसानों को झूठी अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है.
सरकार ने एक्स पोस्ट में कहा है, किसान भाइयों और बहनों, PM-KISAN के नाम पर सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी सूचनाओं से सावधान रहें. सिर्फ http://pmkisan.gov.in और @pmkisanofficial पर ही भरोसा करें. फर्जी लिंक, कॉल और मैसेज से दूर रहें.
किसान भाइयों और बहनों, PM-KISAN के नाम पर सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी सूचनाओं से सावधान रहें।
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) July 18, 2025
सिर्फ https://t.co/vEPxtzRca7 और @pmkisanofficial पर ही भरोसा करें।
🔗 फर्जी लिंक, कॉल और मैसेज से दूर रहें।#PMKISAN #FakeNewsAlert #PMKisan20thInstallment pic.twitter.com/7yZXp9qVGF
एक्स पोस्ट में सरकार ने बताया है, झूठी अफवाहों से दूर रहें, सिर्फ भरोसेमंद स्रोत से जुड़ें. किसान भाइयों और बहनों, पीएम किसान योजना के नाम पर सोशल मीडिया पर झूठी सूचनाएं और फर्जी संदेश फैलाए जा रहे हैं. आपकी मेहनत की कमाई और हक को सुरक्षित रखें. सिर्फ PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट (www.pmkisan.gov.in) पर ही भरोसा करें. अपडेट और घोषणाएं केवल आधिकारिक सोशल मीडिया पेज @pmkisanofficial से ही प्राप्त करें. अनजान लिंक, कॉल और मैसेज से सावधान रहें.
पीएम किसान योजना के तहत, सभी भूमिधारक किसान परिवारों को तीन समान किस्तों में हर साल 6,000 रुपये की आय सहायता दी जाती है. यह राशि 2000 रुपये की तीन समान, चार-मासिक किस्तों में दी जाती है. यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है.
इस महीने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पात्र पीएम-किसान लाभार्थियों के लिए 20वीं किस्त जारी करने वाले हैं. अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है. 24 फरवरी, 2025 को पीएम किसान की 19वीं किस्त दी गई थी. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के भागलपुर दौरे के दौरान हुआ था.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए है, जिनके पास दो एकड़ तक ज़मीन है. इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए पात्रता शर्तों को पूरा करना होता है. अगर किसान पात्र हैं तो उनके खाते में 2000 रुपये की किस्त जरूर आएगी. हालांकि इसके लिए ईकेवाईसी कराना भी अनिवार्य होता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today