इस राज्य के किसानों को दस नहीं बल्कि 12 हजार रुपये मिलेगा सालाना, जानें पूरा मामला

इस राज्य के किसानों को दस नहीं बल्कि 12 हजार रुपये मिलेगा सालाना, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है... दरअसल मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत राज्य सरकार किसानों को अब चार हजार की बजाए छह हजार रुपये सालाना देगी, क्योंकि पीएम किसान के तहत उन्हें सालाना 6 हजार रुपये प्राप्त होते हैं. इस तरह अब किसानों को 12 हजार रुपये सालाना मिलेगा.

Advertisement
इस राज्य के किसानों को दस नहीं बल्कि 12 हजार रुपये मिलेगा सालाना, जानें पूरा मामलाइस राज्य के किसानों को दस नहीं बल्कि 12 हजार रुपये मिलेगा सालाना

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी... मध्यप्रदेश में चुनावी साल में शिवराज सरकार लगातार सौगातों की बारिश कर रही है. इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश के किसानों के खाते में 10 हजार नहीं, बल्कि 12 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले में किसान-कल्याण महाकुंभ को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि अब राज्य के किसानों को मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना के तहत राज्य सरकार सालाना चार हजार रुपये की जगह छह हजार रुपये की राशि किसानों को प्रदान करेगी.

शिवराज सरकार के इस फैसले के बाद किसानों को अब हर साल 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी,  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भी केंद्र सरकार 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष देती है. ऐसे में कुल मिलाकर अब प्रदेश के किसानों के खाते में 12 हजार रुपये आएंगे.

दो हजार रुपये की हुई बढ़ोतरी

प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से मध्य प्रदेश सरकार ने 25 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत 2000-2000 रुपये की किस्त में पैसे सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है. वहीं 6 महीने के अंतर पर इस योजना के तहत पैसा दिया जाता है. दरअसल अभी तक प्रदेश के पात्र किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये आते थे, लेकिन अब इस घोषणा के बाद मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार कर दी गई है.

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ

किसान कल्याण योजना का लाभ वही किसान उठा सकते हैं, जो पीएम सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं. अगर कोई किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा रहा है, तो उसे किसान कल्याण योजना का भी लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा, केवल मध्य प्रदेश के निवासी ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और पीएम किसान योजना के तहत पात्र हैं, तो आपको अब 12 हजार रुपये सालाना मिलेगा.

लाभ उठाने के लिए क्या करना होगा?

इस योजना के तहत टैक्स भरने वाले किसानों को लाभ नहीं दिया जाता है. साथ ही ज्यादा इनकम टैक्स वाले किसानों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलता. हालांकि अगर आपको पीएम किसान योजना का लाभ मिल रहा है, तो मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारिक कृषि वेबसाइट पर जाकर किसान कल्याण योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

POST A COMMENT