मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी... मध्यप्रदेश में चुनावी साल में शिवराज सरकार लगातार सौगातों की बारिश कर रही है. इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश के किसानों के खाते में 10 हजार नहीं, बल्कि 12 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले में किसान-कल्याण महाकुंभ को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि अब राज्य के किसानों को मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना के तहत राज्य सरकार सालाना चार हजार रुपये की जगह छह हजार रुपये की राशि किसानों को प्रदान करेगी.
शिवराज सरकार के इस फैसले के बाद किसानों को अब हर साल 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भी केंद्र सरकार 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष देती है. ऐसे में कुल मिलाकर अब प्रदेश के किसानों के खाते में 12 हजार रुपये आएंगे.
प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से मध्य प्रदेश सरकार ने 25 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत 2000-2000 रुपये की किस्त में पैसे सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है. वहीं 6 महीने के अंतर पर इस योजना के तहत पैसा दिया जाता है. दरअसल अभी तक प्रदेश के पात्र किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये आते थे, लेकिन अब इस घोषणा के बाद मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार कर दी गई है.
"मुख्यमंत्री किसान कल्याण" योजना के अंतर्गत अब ₹6 हजार देगी मध्यप्रदेश सरकार
— Agriculture Department, MP (@minmpkrishi) June 28, 2023
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को मिलाकर अब प्रदेश के किसानों को प्रतिवर्ष मिलेंगे ₹12 हजार@AgriGoI @CMMadhyaPradesh@JansamparkMP@KamalPatelBJP#किसान_मांगे_शिवराज#JansamparkMP pic.twitter.com/svBjHzTlN0
किसान कल्याण योजना का लाभ वही किसान उठा सकते हैं, जो पीएम सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं. अगर कोई किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा रहा है, तो उसे किसान कल्याण योजना का भी लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा, केवल मध्य प्रदेश के निवासी ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और पीएम किसान योजना के तहत पात्र हैं, तो आपको अब 12 हजार रुपये सालाना मिलेगा.
इस योजना के तहत टैक्स भरने वाले किसानों को लाभ नहीं दिया जाता है. साथ ही ज्यादा इनकम टैक्स वाले किसानों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलता. हालांकि अगर आपको पीएम किसान योजना का लाभ मिल रहा है, तो मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारिक कृषि वेबसाइट पर जाकर किसान कल्याण योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today