बिहार सरकार ने किसानों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. सरकार द्वारा कुछ दिनों पहले ही इस योजना की जानकारी दी गई है. इस योजना का नाम बिहार कृषि यंत्र बैंक सहायता योजना 2023 रखा गया है. इस योजना के तहत सरकार की ओर से राज्य के सभी जिलों में कृषि यंत्र बैंक खोले जाएंगे. तो वहीं किसानों को कृषि मशीनों की खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी. इस योजना के तहत जो भी व्यक्ति किसान बैंक खोलना चाहते हैं. उन्हें इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा. आइये जानते हैं इस योजना की पूरी प्रक्रिया क्या है.
कृषि यंत्र बैंक योजना के लिए बिहार सरकार ने 15 लाख रुपये सब्सिडी देने का फैसला किया है, इसमें अलग-अलग योजनाओं के लिए अलग-अलग राशि प्रदान की जाएगी. सरकार ने इस योजना की आधिकारिक सूचना बीते दिनों ही जारी की है. जिसके तहत इस योजना को 30 दिसंबर 2022 से शुरू कर दिया है. किसान योजना का लाभ उठाने के लिए 31 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं .
बिहार कृषि यंत्र योजना 2023 इसके अंतर्गत तीन अलग-अलग प्रकार की योजनाओं के तहत किसानों को लाभ दिया जाएगा. इसमें हर योजना के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है. इसके साथ ही राज्य के हर जिले के निवासियों को ये लाभ दिया जाएगा.
1. कृषि बैंक/कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना
2. चयनित ग्रामों में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना
3. परिणामी परिस्थिति प्रबंधन हेतु विशेष कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना
ये भी पढ़ें:- कृषि विभाग और फसल बीमा के अधिकारियों का कारनामा, 145 किसानों के साथ किया फर्जीवाड़ा
कृषि बैंक/कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना में सभी जिले शामिल होंगे और सभी जिलों को इस योजना के तहत 10 लाख रुपये का सब्सिडी दी जाएगी. तो वहीं चयनित ग्रामों में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना में अलवर, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शिवहर, सिवान, सुपौल और वैशाली जिला को शामिल किया गया है.
इन जिलों को सब्सिडी राशि का 10 लाख रुपये दिया जाएगा. परिणामी परिस्थिति प्रबंधन का विशेष कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना में इन जिलों, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, गया, कैमूर, नालंदा, नवादा और रोहतास को शामिल किया गया है. इन जिलों को सब्सिडी राशि 20 लाख रुपये दिया जाएगा.
इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जाना होगा. उसके बाद आपको इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ के लिए आवेदन का लिंक खोलकर उसमें दी गई जानकारी को भरना होगा. सारी जानकारी देने के बाद ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- बिहार सरकार जैविक कृषि उत्पादों की ब्रांडिंग पर देगी विशेष ध्यान, प्लान तैयार
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today