Rajasthan: गहलोत के प्रमुख सचिव रहे रांका सहित चार आईएएस APO, योगेश श्रीवास्तव बने सीएम के OSD

Rajasthan: गहलोत के प्रमुख सचिव रहे रांका सहित चार आईएएस APO, योगेश श्रीवास्तव बने सीएम के OSD

मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री पद पर शपथ होने के बाद प्रदेश में अब मंत्रिमंडल गठन की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. जानकारी आई है कि मुख्यमंत्री भजन लाल मंत्रिमंडल सदस्यों की नियुक्ति को लेकर भाजपा नेताओं के साथ-साथ केंद्र सरकार के आला नेताओं से भी बात करेंगे. ताकि जल्द से जल्द विभागों का बंटवारा हो जाए.

Advertisement
Rajasthan: गहलोत के प्रमुख सचिव रहे रांका सहित चार आईएएस APO,  योगेश श्रीवास्तव बने सीएम के OSDगहलोत के प्रमुख सचिव रहे रांका सहित चार आईएएस APO: पेपरलीक माफिया, गैंगस्टर्स पर कार्रवाई के संकेत, योगेश श्रीवास्तव बने सीएम के OSD

राजस्थान के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के एक दिन बाद ही एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. सीएम भजन लाल ने मुख्यमंत्री सचिवालय में आज बड़े बदलाव किए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका सहित चार आईएएस को एपीओ कर दिया है. इनमें मुख्यमंत्री की सचिव आईएएस आरती डोगरा, रीको अध्यक्ष गौरव गोयल और पूर्व सीएम के विशिष्ट सचिव रहे आईएएस राजन विशाल शामिल हैं. वहीं, आज दोपहर में सीएम शर्मा ने आरएएस योगेश श्रीवास्तव को अपना ओएसडी बनाया है. साथ ही तीन अधिकारियों की मुख्यमंत्री सचिवालय में अस्थाई नियुक्ति एक दिन पहले ही की जा चुकी है. योगेश श्रीवास्तव कांग्रेस सरकार के खाद्य मंत्री रमेश मीणा के विशिष्ट सचिव रह चुके हैं. 

मंत्रिमंडल गठन की चर्चाएं तेज

मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री पद पर शपथ होने के बाद प्रदेश में अब मंत्रिमंडल गठन की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. जानकारी आई है कि मुख्यमंत्री भजन लाल मंत्रिमंडल सदस्यों की नियुक्ति को लेकर भाजपा नेताओं के साथ-साथ केंद्र सरकार के आला नेताओं से भी बात करेंगे. ताकि जल्द से जल्द विभागों का बंटवारा हो जाए.

इससे लोकसभा चुनाव से पहले आम जनता तक सरकार की योजनाओं भी पहुंच पाएंगी. ऐसे में बताया जा रहा है कि इसी महीने केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. 

ये भी पढे़ं- Rajasthan New CM: भजनलाल शर्मा ने ली CM पद की शपथ, पीएम मोदी और शाह भी रहे मौजूद

पहली प्रेस-कांफ्रेस में लिए ये फैसले

इससे पहले सीएम भजनलाल ने सीएमओ में बीती रात अपनी पहली प्रेस कांफ्रेस रखी. इसमे उन्होंने अपराधों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. सीएम ने यूपी की तर्ज पर अपराधियों के ठिकानों पर बुलडोजर जैसी कार्रवाई के भी संकेत इशारों-इशारों में दिए हैं. शर्मा ने कहा कि सरकार महिला और बालिका अत्याचार सहन नहीं करेगी. महिलाओं को सुरक्षा देना उनकी सरकार की प्राथमिकता रहेगी.  कानून व्यवस्था सही करना और करप्शन मिटाना भी सरकार की प्राथमिकता में रहेगा. 

ये भी पढे़ं- सुरक्षा चूक पर संसद में विपक्ष का भारी हंगामा, कांग्रेस के 9 एमपी समेत 15 विपक्षी सांसद सस्पेंड

इसके साथ ही पेपर लीक माफियाओं पर भी कार्रवाई करने और पूर्व में हुए पेपर लीक पर सजा दिलाने की बात सीएम ने कही. इसके लिए चुनावी घोषणा के अनुसार पेपरलीक की जांच के लिए एसआईटी बनाने का फैसला किया गया है. सीएमओ में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भजनलाल ने कहा कि प्रदेश में संगठित अपराध को खत्म करने के लिए एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

POST A COMMENT