महाराष्ट्र: बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने अब तक नहीं आया कोई केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस ने साधा निशाना

महाराष्ट्र: बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने अब तक नहीं आया कोई केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस ने साधा निशाना

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि फसल नुकसान के कारण किसानों को भारी नुकसान होने के बावजूद भी कोई भी केंद्रीय मंत्री अभी तक महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नहीं आया है. देवेंद्र फडणवीस सरकार ने अब तक कोई मदद नहीं की है.

Advertisement
महाराष्ट्र: बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने अब तक नहीं आया कोई केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस ने साधा निशानाMaharashtra Flood: महाराष्‍ट्र मराठवाड़ा में इन दिनों भारी बारिश से त्रस्‍त है.

महाराष्ट्र में भारी बारिश से कई इलाके बाढ़ की चपेट में है और बहुत बड़े पैमाने पर खेती का नुकसान हुआ है. इसको लेकर अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने शनिवार को कहा कि फसल क्षति के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. लेकिन अभी तक किसी भी केंद्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नहीं किया है. राज्य के कई हिस्सों, खासकर मराठवाड़ा में 20 सितंबर से भारी बारिश और बाढ़ आई है. यहां हजारों हेक्टेयर भूमि पर फसल बर्बाद हो गई है.

"न तो मुख्यमंत्री और न ही अन्य मंत्री इस बारे में बोल रहे"

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महाराष्ट्र प्रभारी चेन्निथला एक बैठक के लिए पुणे आए थे. इस बैठक में राज्य में बाढ़ सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर एक बैठक हुई, जिसकी तैयारी हमने शुरू कर दी है. हमने मराठवाड़ा में बाढ़ की स्थिति पर भी चर्चा की. किसानों को भारी नुकसान हुआ है. उन्हें उचित सहायता मिलनी चाहिए. कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा कि देवेंद्र फडणवीस सरकार ने अब तक कोई मदद नहीं की है. न तो मुख्यमंत्री और न ही अन्य मंत्री इस बारे में बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और सहायता मांगी. हालांकि, किसी भी केंद्रीय मंत्री ने राज्य का दौरा नहीं किया है. सरकार किसानों की मदद के लिए आगे नहीं आ रही है.

"क्या बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे पीएम?"

कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने आगे पूछा कि क्या प्रधानमंत्री, जो 8-9 अक्टूबर को महाराष्ट्र के दौरे पर आने वाले हैं, बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. वहीं इस दौरान "वोट चोरी" के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि यह सबसे पहले महाराष्ट्र में हुआ था, लेकिन भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. चेन्निथला ने आरोप लगाया कि हरियाणा में भी यही हुआ. राहुल गांधी ने सवाल उठाए, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया. चुनाव आयोग को निष्पक्ष रहना चाहिए, लेकिन वह पूरी तरह से भाजपा की मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वीवीपैट के संबंध में चुनाव आयोग में याचिका दायर करेगी.

सूखाग्रस्त क्षेत्रों में भी हो रही भारी बारिश

गौरतलब है कि मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और कोंकण क्षेत्रों में 30 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. अधिकारियों ने पहले बताया था कि शनिवार को मराठवाड़ा के कई हिस्सों में लगातार बारिश हुई, जिससे पारंपरिक रूप से सूखाग्रस्त क्षेत्र में कई गांवों का संपर्क टूट गया और निचली सड़कें और पुल जलमग्न हो गए. पश्चिमी महाराष्ट्र में स्थित सोलापुर में भी भारी बारिश हुई है और फसल को नुकसान पहुंचा है. (सोर्स- PTI)

ये भी पढ़ें-

POST A COMMENT